India-UK Free Trade Agreement: 24 जुलाई 2025 को भारत और ब्रिटेन के बीच ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौता (FTA) पर हस्ताक्षर हुए हैं, जिससे न सिर्फ दोनों देशों के कारोबारी रिश्ते मज़बूत होंगे, बल्कि आम आदमी को भी रोज़मर्रा की चीज़ों में राहत मिलेगी।
पीएम नरेंद्र मोदी और ब्रिटिश पीएम कीर स्टारमर की मौजूदगी में इस डील को अंतिम रूप दिया गया।
Table of Contents
कपड़े, जूते और टेक्सटाइल होंगे अब पहले से सस्ते
India-UK Free Trade Agreement: इस डील के तहत भारत से ब्रिटेन को निर्यात होने वाले कपड़ों, होम टेक्सटाइल और रेडीमेड गारमेंट्स पर लगने वाला 8–12% आयात शुल्क खत्म कर दिया गया है।
इससे भारत के वस्त्र उद्योग को बांग्लादेश और वियतनाम जैसी प्रतिस्पर्धा से फायदा मिलेगा।
हीरे-जवाहरात और चमड़े पर ड्यूटी खत्म
India-UK Free Trade Agreement: अब सोने-हीरे के आभूषण और चमड़े के उत्पादों को ब्रिटेन में ड्यूटी फ्री एक्सेस मिलेगा।
इससे भारत के MSMEs और लग्जरी ब्रांड्स को यूरोपीय बाज़ार में नए मौके मिलेंगे।
मशीनरी और ऑटो पार्ट्स को भी बढ़ावा
India-UK Free Trade Agreement: ब्रिटेन अब भारत से आयात होने वाली इंजीनियरिंग वस्तुएं, मशीनरी और ऑटोमोबाइल पार्ट्स पर शुल्क नहीं लगाएगा, जिससे इंडस्ट्रियल सप्लाई चेन में भारत की हिस्सेदारी बढ़ेगी।
IT और प्रोफेशनल्स के लिए खुलेंगे रास्ते
India-UK Free Trade Agreement: FTA के तहत आर्किटेक्ट्स, अकाउंटेंट्स, इंजीनियर्स के लिए वीजा नियम आसान होंगे और प्रोफेशनल क्वालिफिकेशन को मान्यता मिलेगी।
इससे अगले 5 वर्षों में 60,000 से ज्यादा नई नौकरियां बनने की संभावना है।
दवाइयां होंगी सस्ती, कंपनियों को मिलेगी राहत
India-UK Free Trade Agreement: भारतीय जेनेरिक दवाइयों को अब ब्रिटेन में मंजूरी मिलने की प्रक्रिया तेज होगी।
इससे दवाएं सस्ती होंगी और NHS जैसे संस्थानों तक पहुंच आसान होगी।
मसाले, बासमती और सी-फूड को बढ़ावा
India-UK Free Trade Agreement: FTA के तहत भारत के झींगा, बासमती चावल, प्रीमियम चाय और मसालों पर इंपोर्ट ड्यूटी खत्म कर दी गई है।
इससे केरल, असम, गुजरात, बंगाल जैसे राज्यों के किसानों को लाभ होगा।
केमिकल्स और प्लास्टिक को भी मिलेगा मौका
India-UK Free Trade Agreement: गुजरात और महाराष्ट्र जैसे राज्यों से होने वाले स्पेशल केमिकल्स और एग्रोकेमिकल्स के निर्यात को FTA से बड़ा सपोर्ट मिलेगा।
सोलर, ग्रीन एनर्जी और EV सेक्टर को मिलेगा बूस्ट
India-UK Free Trade Agreement: भारत और ब्रिटेन अब ग्रीन हाइड्रोजन, सौर ऊर्जा और इलेक्ट्रिक वाहनों पर संयुक्त निवेश करेंगे।
इससे इनोवेशन को बढ़ावा मिलेगा और भारत को टेक्नोलॉजी का फायदा होगा।
स्कॉच व्हिस्की होगी सस्ती, शराब कारोबार को बूस्ट
India-UK Free Trade Agreement: FTA के तहत भारत अगले 10 सालों में स्कॉच व्हिस्की पर लगने वाले 150% टैक्स को घटाकर 30% पर लाएगा।
इससे शराब की कीमतें कम होंगी और ब्रिटेन की ब्रांड्स को भारत में बड़ा बाज़ार मिलेगा।