India-Pakistan News: भारत-पाकिस्तान के बीच शनिवार शाम 5 बजे सीजफायर लागू होने 3 घंटे बाद ही पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन कर दिया। रात 8 बजे से पाकिस्तान की तरफ से जम्मू-कश्मीर के अखनूर, पुंछ, नौशेरा, श्रीनगर, आरएसपुरा, सांबा, उधमपुर में फायरिंग की गई। राजौरी में शेलिंग (तोप और मोर्टार) की गई। उधमपुर में ड्रोन से हमला हुआ।
सीज फायर के ऐलान के बाद जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और पंजाब के बॉर्डर वाले जिलों में ब्लैकआउट रद्द कर दिया था। लेकिन, पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर में फायरिंग के बाद फिर से ब्लैकआउट कर दिया गया है। बॉर्डर वाले जिलों की बिजली काट दी गई है। लोगों को घर से न निकलने की एडवाइजरी जारी की गई है।
पठानकोट में ड्रोन अटैक के बाद ब्लैकआउट
India-Pakistan News: पाकिस्तान ने सीज फायर का उल्लंघन करते हुए भारत की तरफ गोलीबारी शुरू कर दी। इसी क्रम में उसने पंजाब के पठानकोट की तरफ अपने ड्रोन भी छोड़ दिए। इसके बाद पठानकोट और गुरदासपुर में पूरी तरह से ब्लैक आउट कर दिया गया है।
पठानकोट के साथ-साथ अब मोगा में भी कंप्लिट ब्लैकआउट कर दिया गया है। बता दें कि बीते दिनों पंजाब में पाकिस्तानी सेना ने लगातार गोलाबारी की। अमृतसर, चंडीगढ़, लुधियाना, पठानकोट, फिरोजपुर, जालंधर, फाजिल्का, तरनतारन, होशियारपुर, गुरदासपुर, बठिंडा और अडंपुर में पाकिस्तानी हमले की खबरें सामने आईं।
भारत-पाकिस्तान ने भी की सीज फायर की पुष्टि
India-Pakistan News: विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने शाम 6 बजे प्रेस वार्ता कर कहा कि पाकिस्तान के डीजीएमओ ने शनिवार दोपहर 3:35 बजे भारतीय डीजीएमओ को फोन किया। सहमति बनी कि दोनों पक्ष शनिवार दोपहर 5 बजे से जमीन, हवा और समुद्र में सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई बंद कर देंगे। इस सहमति को लागू करने के लिए दोनों पक्षों को निर्देश दिए गए हैं। वहीं पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने कहा कि पाकिस्तान-भारत ने तत्काल प्रभाव से युद्ध विराम पर सहमति जताई है।