Hockey Asia Cup 2025 : बुधवार को हुए हॉकी एशिया कप के सुपर 4 रॉउंड के अपने पहले मैच में भारत और कोरिया के बीच कड़ी टक्कर हुई।
एक बार को तो लगा जैसे भारत को इस मैच में हार का सामना करना पड़ेगा मगर फिर मनदीप सिंह ने अपने खेल का शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए गोल कर मैच को ड्रॉ कर दिया।
Table of Contents
Hockey Asia Cup 2025 : टीम ने कोरिया के खिलाफ कई मौके गवाए
Hockey Asia Cup 2025 : हॉकी एशिया कप के सुपर 4 राउंड के अपने पहले मैच में भारत ने डिफेंडिंग चैम्पियन टीम कोरिया के खिलाफ कई मौके गवाए और उन्हें ड्रा से ही संतुस्ट होना पड़ा।
भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी थी। आंठवे मिनिट में हार्दिक सिंह ने पहला गोल कर टीम का खता भी खोला, लेकिन कोरिया के योंग जिहुन और किम ह्योनहोंग ने लगातार गोल कर कोरिया को लीड दिलवाई।
इसके बाद इंडियन टीम को गोल करने के कई मौके मिले और टीम ने काफी अच्छी कोशिश भी की लेकिन कोरिया का डिफेन्स काफी स्ट्रांग था। जिस वजह से टीम को कई मौके गवाने पड़े।
वहीँ कोरिया ने अपना दूसरा गोल पेनल्टी स्ट्रोक के समय किया ।
दरअसल सर्किल के अंदर जुगराज द्वारा जानबूझकर धक्का लगने की वजह से कोरिया को पेनल्टी स्ट्रोक मिला जिसमे योंग जिहुन ने गोल कर लीड हासिल की।
भारतीय टीम ने कई बार सर्किल में घुसकर गोल करने की कोशिश भी की लेकिन कोरिया का डिफेन्स काफी मज़बूत नज़र आया फर्स्ट हाफ तक भारत 1-2 से पीछे था।
इसके बाद कोरिया ने खेल स्लो करने की कोशिश कर गेंद पर कब्जा बनाए रखा।
भारतीय टीम दबाव बनाने में रही कामयाब
Hockey Asia Cup 2025 : सेकंड हाफ में भारत को 4 पेनल्टी स्ट्रोक मिले जिसमें गोल तो नहीं हो सके लेकिन कोरिया पर दबाव बनाने में कामयाब रहे।
जिस वजह से कोरिया का डिफेंस कमज़ोर होने लगा और भारत ने इकतालीसवे मिनिट में गोल कर गेम बराबर करा।
भारत को गेम के अंत में कई बार गोल करने के मौके मिले लेकिन कामयाब नहीं हो सके और ड्रा मैच से ही संतुष्टि करनी पड़ी।
लेकिन खिलाडियों ने सिटी बजने तक सामने वाली टीम पर काफी दबाव बनाये रखा।
अब गुरुवार को भारत का आमना-सामना मलेशिया से और कोरिया का मुकाबला चीन से होगा।
मलेशिया से भारत का मुकाबला काफी टफ हो सकता है।
लेकिन ये देखना काफी दिलचस्प होगा की भारतीय खिलाडी अपना जादू चला पाएंगे या नहीं।