Saturday, April 12, 2025

HIT AND RUN: जयपुर में कांग्रेस नेता उस्मान खान ने कार दौड़ाकर कुचला 9 मासूमों को, देखें वीडियो

HIT AND RUN: जयपुर में सोमवार की रात करीब 9.30 बजे हुआ दिल दहला देने वाला हादसा, घटना में मरने वालो की संख्या बढ़कर 3 हो गयी है। पढ़िए पूरा मामला :

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

जयपुर परकोटा में कल रात करीब 9.30 बजे एक कार मौत बनकर दौड़ी। इस तेज रफ्तार SUV कार ने सड़कों पर कोहराम मचा दिया और 9 लोगों को कुचल दिया। जिनमें से तीन लोगों की मौत हो गयी और 6 लोग अस्पताल में ज़िन्दगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं।

यह पूरी घटना CCTV में कैद हो गयी है, जिसे देखकर लोग सन्न रह गए। पुलिस के अनुसार कार ने पहले एमआई रोड पर वाहनों को टक्कर मारी और फिर शहर की तंग गलियों में घुस गई। यहां भी आरोपी में फुल स्पीड में गाड़ी चलायी और लोगों को टक्कर मारी।

HIT AND RUN: कौन है आरोपी

HIT AND RUN: बता दें की आरोपी का नाम उस्मान खान है, जो शास्त्री नगर की राणा कॉलोनी का रहने वाला है। उस्मान खान कांग्रेस का जिला उपाध्यक्ष था और पार्षद का चुनाव लड़ना चाहता था। मगर नेतागिरी का भूत इसके दिमाग पर पहले ही सवार हो गया था, इसीलिए इसने नशे में धुत्त होकर गाड़ी चलायी और लोगों की जान की कोई परवाह नहीं करी। आरोपी वीकेआई इलाके में लोहे के बेड की फैक्ट्री भी चलाता था। फ़िलहाल पुलिस ने आरोपी का मेडिकल करवा कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

6 लोग घायल, 3 की मृत्यु

HIT AND RUN: हादसे में ममता कंवर आयु 50 साल ,अवदेश पारीक आयु 37 साल और वीरेंदर सिंह आयु 48 वर्ष की मौत होगयी है। वहीँ मोनेश सोनी (28), मोहम्मद जलालुद्दीन (44), दीपिका सैनी (17), विजय नारायण (65), जेबुन्निशा (50) और अंशिका (24) का इलाज जयपुर के ही सवाई मान सिंह (SMS) हॉस्पिटल में चल रहा है। डॉक्टर्स के मुताबिक कुछ मरीजों की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है।

HIT AND RUN: आरोपी को मिले फांसी की सजा- बालमुकुंदाचार्य

HIT AND RUN: घटना को लेकर भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा- उस्मान ने जानबूझकर ऐसा किया है। वह कांग्रेस का कार्यकर्ता है और उसे फांसी की सजा मिलनी चाहिए। मुझे अपनी सरकार, और सीएम भजनलाल पर पूरा भरोसा है कि वो पीड़ित परिवारों को मुआवजा देंगे और साथ ही, इस दुर्घटना के लिए जिम्मेदार लोगों पर बुलडोजर चलवाएंगे।

पूर्व सीएम गहलोत की आयी प्रतिक्रिया

HIT AND RUN: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस हादसे पर संवेदना व्यक्त की है और आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “जयपुर में नशे में चूर एक कार चालक द्वारा कई लोगों को कुचलने की घटना अत्यंत दुखद है। ऐसे अपराधी को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। मृतकों के परिजनों को मेरी संवेदनाएं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

लोगों ने किया प्रदर्शन

HIT AND RUN: हादसे को लेकर जयपुर के लोग काफी आक्रोशित है और पूरा बाजार बंद करा दिया गया है। लोग आरोपी का घर तुड़वाने और पीड़ित के परिवारों को न्याय दिलाने के लिए नाहरगढ़ ठाणे के बहार विरोध प्रदर्शन कर रहे है। वहीँ जगह जगह बाररिगेड्स लगा दिए गए है और पुलिस बल तैनात है।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article