Wednesday, January 28, 2026

Haryana Assembly Election 2024: भाजपा की हैट्रिक या कांग्रेस की वापसी? मतदाता करेंगे फैसला

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए शनिवार यानि आज 2.09 करोड़ मतदाता यह तय करेंगे कि सत्तारूढ़ भाजपा हैट्रिक लगाएगी या 10 साल बाद कांग्रेस सत्ता में वापसी करेगी। उनके हाथ में 1031 उम्मीदवारों के भाग्य का नतीजा होगा।

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा के 90 सदस्य वाली विधानसभा के लिए आज यानि शनिवार को सुबह 7 बजे से शाम 6 तक मतदान होंगे। आज विनेश फोगट, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, और नायब सिंह सैनी की सीटों पर भी मतदान होने है। दोनों बड़े राजनीतिक दल बीजेपी और कांग्रेस हरियाणा में सत्ता जमाने की कोशिश कर रहे हैं। अब देखने वाली बात ये होगी कि सत्तारुगढ़ भाजपा एक बार फिर सत्ता में आकर हैट्रिक लगाएगी या कांग्रेस एक लम्बे दशक बाद हरियाणा की सत्ता में वापसी करेगी। सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1,031 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें 101 महिलाएं भी शामिल हैं। इन उम्मीदवारों में से 464 निर्दलीय हैं।

लोकसभा चुनाव में किसने, कितनी सीटें जीती?

बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस ने 5-5 सीटें जीती थीं, लेकिन विधानसभा स्तर पर भाजपा 44 और कांग्रेस 42 सीटों पर आगे थी। कांग्रेस के भूपेंद्र हुड्डा और विनेश फोगट को भी ये चुनाव साबित करने का मौका देगा कि वे पार्टी को जीत दिला सकते हैं या नहीं।

इन वीआईपी सीटों पर नजरें

चुनावों में आठ वीआईपी सीटों पर नजरें हैं, जिनमें सीएम नायब सिंह सैनी और भूपेंद्र हुड्डा की सीटें भी शामिल हैं। भाजपा को एंटी-इन्कंबेंसी, किसानों, बेरोजगारी, और सरकारी योजनाओं से चुनौती मिल रही है, जबकि कांग्रेस को अपनी ही पार्टी से बगावत और गठबंधन की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। अब ये देखना रोचक होगा कि कि हरियाणा की जनता किसे सत्ता सौंपेगी।

इस बार हरियाणा में हुए चुनाव मुद्दों से ज्यादा जाती पर आधारित है। साथ ही हाल ही में मुख्यमंत्री बने नायब सिंह की प्रतिष्ठा भी दांव पर है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Muskaan Gupta
Muskaan Guptahttps://reportbharathindi.com/
मुस्कान डिजिटल जर्नलिस्ट / कंटेंट क्रिएटर मुस्कान एक डिजिटल जर्नलिस्ट और कंटेंट क्रिएटर हैं, जो न्यूज़ और करंट अफेयर्स की रिपोर्टिंग में सक्रिय रूप से कार्य कर रही हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 2 साल का अनुभव है। इस दौरान उन्होंने राजनीति, सामाजिक मुद्दे, प्रशासन, क्राइम, धर्म, फैक्ट चेक और रिसर्च बेस्ड स्टोरीज़ पर लगातार काम किया है। मुस्कान ने जमीनी रिपोर्टिंग के साथ-साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के लिए प्रभावशाली कंटेंट तैयार किया है। उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव और अन्य राजनीतिक घटनाक्रमों की कवरेज की है और जनता की राय को प्राथमिकता देते हुए रिपोर्टिंग की है। वर्तमान में वह डिजिटल मीडिया के लिए न्यूज़ स्टोरीज़, वीडियो स्क्रिप्ट्स और विश्लेषणात्मक कंटेंट पर काम कर रही हैं। इसके साथ ही वे इंटरव्यू, फील्ड रिपोर्टिंग और सोशल मीडिया जर्नलिज़्म में भी दक्ष हैं। मुस्कान का फोकस तथ्यात्मक, प्रभावशाली और जनहित से जुड़े मुद्दों को मजबूती से सामने लाने पर रहता है।
- Advertisement -
- Advertisement -

Latest article