Wednesday, August 13, 2025

IND vs PAK: पाकिस्तान और इंडिया मैच को लेकर, हरभजन का आया बयान

IND vs PAK: क्रिकेट एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान मैच से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

सवाल उठाया कि हम पाकिस्तान को इतना महत्व क्यों देते हैं। हरभजन ने कहा कि एक क्रिकेट मैच छोड़ना कोई बड़ी बात नहीं है, क्योंकि देश सबसे पहले आता है।

IND vs PAK: देश पहले, क्रिकेट बाद में

हरभजन सिंह ने कहा, “मेरे लिए हमारे देश का वो जवान, जो सरहद पर खड़ा है और अपनी जान जोखिम में डालता है, सबसे महत्वपूर्ण है। उनका परिवार कई बार महीनों तक उन्हें नहीं देख पाता और कई बार वे शहादत दे देते हैं।

जब वे इतना बड़ा बलिदान दे सकते हैं तो हम एक क्रिकेट मैच क्यों नहीं छोड़ सकते?” उन्होंने जोर देकर कहा कि सीमा पर तनाव के समय पाकिस्तान से क्रिकेट खेलना ठीक नहीं है।

सरकार का रुख भी यही है

हरभजन ने कहा, “हमारी सरकार का भी यही मानना है कि जब तक बड़े मुद्दे हल नहीं होते, तब तक क्रिकेट खेलने का सवाल ही नहीं उठता। देश हमेशा पहले आता है।

चाहे हम खिलाड़ी हों अभिनेता हों या कोई और देश के प्रति कर्तव्य सबसे जरूरी हैं। क्रिकेट न खेलना कोई बड़ी बात नहीं है।”

सीमा पर सैनिकों का बलिदान

पूर्व क्रिकेटर ने भावुक होते हुए कहा, “हमारे सैनिक बड़े हौसले के साथ सीमा पर खड़े रहते हैं, हमें और देश को सुरक्षित रखते हैं।

अगर वे घर वापस नहीं आ पाते, तो उनके परिवार पर कितना भारी गुजरता है इसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल है। ऐसे में हम क्रिकेट खेलने जाएं, यह सही नहीं है।”

एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान के 3 मैच संभव

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप (ग्रुप ए) में हैं, जिसमें यूएई और ओमान भी शामिल हैं। संभावना है कि भारत और पाकिस्तान दोनों अगले चरण में पहुंचेंगे, जिससे दूसरा मैच भी पक्का हो जाएगा।

अगर दोनों टीमें फाइनल में पहुंचीं तो एक महीने के भीतर दोनों के बीच तीन मुकाबले खेले जाएंगे। एशिया कप का फाइनल 28 सितंबर को होगा।

Madhuri Sonkar
Madhuri Sonkarhttps://reportbharathindi.com/
ETV Bharat में एक साल ट्रेनिंग कंटेंट एडिटर के तौर पर काम कर चुकी हैं। डेली हंट और Raftaar News में रिपोर्टिंग, V/O का अनुभव। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और बॉलीवुड न्यूज पर अच्छी पकड़।
- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article