Monday, January 5, 2026

वडोदरा में प्रेम संबंध बना मौत की वजह, मंगेतर ने ही की युवक की हत्या

वडोदरा में प्रेम संबंध बना मौत की वजह: गुजरात के वडोदरा से एक दिल दहला देने वाली प्रेम कहानी सामने आई है, जो भरोसे, रिश्ते और प्यार के नाम पर हुई एक खौफनाक हत्या में बदल गई।

जिस युवती के साथ युवक पूरी जिंदगी बिताने का सपना देख रहा था, उसी ने उसकी जान ले ली।

यह मामला न सिर्फ चौंकाने वाला है, बल्कि रिश्तों में बढ़ते तनाव और अविश्वास की एक गंभीर तस्वीर भी पेश करता है।

रेलवे कॉलोनी में युवक की हत्या

यह घटना 29 दिसंबर की है, जब वडोदरा की प्रतापनगर रेलवे कॉलोनी में एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई।

मृतक की पहचान 23 वर्षीय सचिन गणपतभाई राठवा के रूप में हुई, जो छोटा उदयपुर जिले के रोजकुवा गांव का रहने वाला था।

सचिन पिछले कुछ समय से अपनी मंगेतर रेखा सकुभाई राठवा के साथ इसी कॉलोनी में रह रहा था। रेखा रेलवे में सेलर के पद पर कार्यरत थी।

शुरुआत में रेखा ने पुलिस को बताया कि सचिन सुबह नींद से नहीं जागा और उसकी मौत स्वाभाविक लग रही है,

लेकिन सचिन के पिता गणपत राठवा को बेटे की मौत पर शक हुआ। उन्होंने पुलिस को सूचना दी और निष्पक्ष जांच की मांग की। इसके बाद पुलिस ने मामले की गहराई से जांच शुरू की।

रेखा का दूसरे युवक से चक्कर

जांच में सामने आया कि सचिन और रेखा पिछले तीन साल से एक-दूसरे के संपर्क में थे। दोनों की पहचान इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी और धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई।

परिवार की सहमति से दोनों की सगाई भी हो चुकी थी और शादी की तैयारियां चल रही थीं। सगाई के बाद रेखा ने सचिन को वडोदरा बुला लिया, जहां दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे।

इसी दौरान सचिन को शक होने लगा कि रेखा का किसी और युवक से भी संबंध है। इसे लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था।

घटना वाले दिन भी इसी बात को लेकर दोनों में तीखी बहस हुई। बहस के दौरान रेखा ने शादी से इनकार कर दिया। इससे आहत सचिन ने अपने पिता को फोन कर बताया कि शादी नहीं हो पाएगी।

दुपट्टे से सचिन का घोंटा गला

पुलिस के अनुसार, जब सचिन ने शादी तोड़ने की बात कही, तो रेखा गुस्से में आ गई। इसी गुस्से में उसने दुपट्टे से सचिन का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।

हत्या के बाद रेखा ने बेहद सामान्य व्यवहार किया और ऐसा दिखाया जैसे कुछ हुआ ही नहीं हो। उसने सचिन के माता-पिता को भी यही बताया कि वह नींद से नहीं जागा।

पुलिस तीन दिनों तक इस केस को सामान्य मौत मानकर जांच करती रही। लेकिन जब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आई, तो सच सामने आ गया।

रिपोर्ट में साफ हुआ कि सचिन की मौत गला दबाने से हुई है। इसके बाद पुलिस ने रेखा से सख्ती से पूछताछ की, जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

एसीपी प्रणव कटारिया ने बताया कि हत्या के बाद रेखा ने जानबूझकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की।

फिलहाल आरोपी युवती के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

यह घटना एक बार फिर सोचने पर मजबूर करती है कि प्यार और रिश्तों में संवाद और समझ की कमी कैसे एक सामान्य विवाद को जानलेवा अंजाम तक पहुंचा सकती है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Madhuri
Madhurihttps://reportbharathindi.com/
पत्रकारिता में 6 वर्षों का अनुभव है। पिछले 3 वर्षों से Report Bharat से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले Raftaar Media में कंटेंट राइटर और वॉइस ओवर आर्टिस्ट के रूप में कार्य किया। Daily Hunt के साथ रिपोर्टर रहीं और ETV Bharat में एक वर्ष तक कंटेंट एडिटर के तौर पर काम किया। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और एंटरटेनमेंट न्यूज पर मजबूत पकड़ है।
- Advertisement -
- Advertisement -

Latest article