Wednesday, January 28, 2026

Govinda: क्या गोविंदा को सच में मिला था ‘अवतार’ का ऑफर? पत्नी सुनीता आहूजा ने खोल दी पोल

Govinda: बॉलीवुड के मस्तमौला हीरो गोविंदा ने कुछ साल पहले रजत शर्मा के शो ‘आप की अदालत’ में दावा किया था कि उन्हें हॉलीवुड निर्देशक जेम्स कैमरून की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘अवतार’ का ऑफर मिला था।

उन्होंने कहा था कि फिल्म में विकलांग हीरो का किरदार निभाना था, जिसे उन्होंने अस्वीकार कर दिया।

गोविंदा ने ये भी दावा किया कि फिल्म का टाइटल ‘अवतार’ उन्होंने ही सुझाया था।

Govinda: उन्होंने कहा था कि “अवतार के लिए मुझे 18 करोड़ रुपये ऑफर किए थे और 410 दिनों की शूटिंग करनी थी, लेकिन मुझे लगा कि मैं इतना शारीरिक बोझ नहीं उठा पाऊंगा। इसलिए मैंने मना कर दिया।”

सुनीता आहूजा बोली “मुझे नहीं पता कब ऑफर हुआ”

Govinda: हाल ही में एक इंटरव्यू में गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने इस दावे पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने साफ-साफ कहा: “अरे यार, मुझे नहीं पता कब ऑफर हुआ। मुझे 40 साल हो गए गोविंदा के साथ, अवतार का डायरेक्टर, प्रोड्यूसर कब आया, मुझे नहीं मालूम।”

उन्होंने आगे ये भी कहा कि, “हुई भी है के नहीं, मुझे नहीं पता। मैं ना झूठ बोलती हूं, ना चुगली करूंगी और ना ही किसी की तरफ लूंगी। मैं झूठ का साथ नहीं दूंगी।”

क्या गोविंदा अब किसी रियलिटी शो में नजर आएंगे?

Govinda: जब सुनीता से पूछा गया कि क्या गोविंदा अब किसी रियलिटी शो जैसे ‘द ट्रेटर्स’ में दिखाई देंगे, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि “पहले गोविंदा एक पिक्चर तो कर ले, बहुत काफी है। हम तो बस इंतजार कर रहे हैं कि वो फिल्म कब करेगा।

”बता दें कि गोविंदा की आखिरी फिल्म ‘रंगीला राजा’ साल 2019 में आई थी, जिसके बाद उन्होंने बड़े पर्दे से दूरी बना ली है।

गोविंदा के बयान और सच्चाई के बीच फंसी कहानी

Govinda: जहां गोविंदा के फैंस उनके हॉलीवुड ऑफर को लेकर गर्व महसूस करते हैं, वहीं उनकी पत्नी के इस बयान ने सभी को हैरान कर दिया है।

क्या ये सिर्फ एक पब्लिसिटी स्टंट था या फिर कोई अधूरी सच्चाई? इस पर फिलहाल खुद गोविंदा की प्रतिक्रिया का इंतजार है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Muskaan Gupta
Muskaan Guptahttps://reportbharathindi.com/
मुस्कान डिजिटल जर्नलिस्ट / कंटेंट क्रिएटर मुस्कान एक डिजिटल जर्नलिस्ट और कंटेंट क्रिएटर हैं, जो न्यूज़ और करंट अफेयर्स की रिपोर्टिंग में सक्रिय रूप से कार्य कर रही हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 2 साल का अनुभव है। इस दौरान उन्होंने राजनीति, सामाजिक मुद्दे, प्रशासन, क्राइम, धर्म, फैक्ट चेक और रिसर्च बेस्ड स्टोरीज़ पर लगातार काम किया है। मुस्कान ने जमीनी रिपोर्टिंग के साथ-साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के लिए प्रभावशाली कंटेंट तैयार किया है। उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव और अन्य राजनीतिक घटनाक्रमों की कवरेज की है और जनता की राय को प्राथमिकता देते हुए रिपोर्टिंग की है। वर्तमान में वह डिजिटल मीडिया के लिए न्यूज़ स्टोरीज़, वीडियो स्क्रिप्ट्स और विश्लेषणात्मक कंटेंट पर काम कर रही हैं। इसके साथ ही वे इंटरव्यू, फील्ड रिपोर्टिंग और सोशल मीडिया जर्नलिज़्म में भी दक्ष हैं। मुस्कान का फोकस तथ्यात्मक, प्रभावशाली और जनहित से जुड़े मुद्दों को मजबूती से सामने लाने पर रहता है।
- Advertisement -
- Advertisement -

Latest article