Good News for Jaipur people: जयपुर शहर के परकोटे में बढ़ते यातायात दबाव को कम करने के लिए अब यातायात पुलिस और नगर निगम के सुझाव पर जेसीटीएसएल द्वारा परकोटे में दो नए रूट पर 1 अगस्त से फ्री बसों का संचालन किया जाएगा। इसमें पहले रूट की बस रामनिवास बाग से न्यू गेट, अजमेरी गेट, छोटी चौपड़, चांदपोल बाजार तक पहुंच फिर से छोटी चौपड़, अजमेरी गेट होते हुए रामनिवास बाग पहुंचेगी। जबकि दूसरे रुट की बस जौहरी बाजार, बड़ी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार, चौड़ा रास्ता होते हुए फिर से रामनिवास बाग में पहुंचेगी। इन दोनों बसों के खर्चे का वहन जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से किया जाएगा।
हीरापुर बस टर्मिनल की शुरुआत 15 अगस्त से
बैठक में परकोटे क्षेत्र में पार्किंग की उपलब्धता को बताने के लिए डिजिटल साइन बोर्ड लगाने का फैसला किया गया। जहां अब रियल टाइम फ्री पार्किंग स्पेस की इनफार्मेशन डिस्प्ले होगी। इसके साथ ही नारगढ़ रोड से आमेर रोड तक जयगढ़ से नाहरगढ़ तक टूटी और बदहाल सड़क का निर्माण करने का फैसला किया गया। बता दें कि शहर में बढ़ते ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से एक्शन प्लान तैयार किया गया है। इसके तहत 15 अगस्त से हीरापुर बस टर्मिनल को शुरू किया जाएगा।
9 प्रमुख इलाकों में ई-रिक्शों पर प्रतिबंध
वहीं, शहर के 9 प्रमुख इलाकों में ई-रिक्शों पर प्रतिबंध लगाया गया है। शुक्रवार को जयपुर पास प्राधिकरण के मंथन सभागार में ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड की बैठक में यह फैसला किया गया। बैठक की अध्यक्षता जयपुर विकास प्राधिकरण की आयुक्त मंजू राजपाल ने की। इस दौरान नगर निगम यातायात पुलिस परिवहन विभाग समेत सभी सरकारी विभागों के आला अधिकारी मौजूद रहे।
सिंधी कैंप जाने की नहीं होगी जरूरत
ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड की बैठक में जयपुर के सांगानेर विधानसभा में बने हीरापुरा बस टर्मिनल को 15 अगस्त से आम जनता के लिए शुरू करने का फैसला किया गया है। इसके बाद अब वैशाली नगर, झोटवाड़ा, मानसरोवर, और पृथ्वीराज नगर की जनता को रोडवेज बसों में सफर के लिए सिंधी कैंप बस स्टैंड जाने की जरूरत नहीं होगी। इसके साथ ही जेसीटीएसएल द्वारा हीरापुरा बस टर्मिनल से बसों का संचालन भी किया जाएगा।