अरब देशों में पंजाब की लड़कियों की तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है। यहाँ लड़कियों के अपने रिश्तेदार उन्हें 35 से 40 हजार रुपए की नौकरी का झांसा देकर बुलाते थे और फिर उन्हें बेच देते थे।
इस बात का खुलासा उन 9 लड़कियों ने किया है जो इराक, ओमान, क़तर जैसे देशो से वापस लोटी है। इन्होने बताया कि अरब में रहने वाले इन्ही के रिश्तेदार नौकरी का झांसा देकर उन्हें बुलाते थे और फिर इन्हे बेच देते थे। लड़कियों ने बताया कि इन जगहों पर इनकी ज़िन्दगी नरक से भी बतर हो गयी थी। कई लड़कियों ने बताया कि एयरपोर्ट पहुंचते ही उनका पासपोर्ट जब्त कर लिया गया था और फिर उन्हें इराक, ओमान और कतर में कैद कर दिया गया और बुरी तरह से प्रताड़ित किया गया। उसके बाद उन्हें कामकाज के लिए गुप्त तौर पर बोली लगाकर उन्हें बेच दिया गया । लौटने वाली 9 लड़कियों में से दो लड़कियां पंजाब के जलंदर कि भी थी।
जिसमे से एक लड़की कि माँ ने बताया कि उसकी चाची ने 30 से 40 हाज़र रुपये के वेतन का लालच दे कर बेटी को अप्रैल 2024 में बुलाया था। उसके बाद उसने लड़की को किसी महिला ट्रैवल एजेंट को बेच दिया।जहा उससे 12-12 घंटे काम करवाया जाता था। लड़की को इस हद तक प्रताड़ित किया गया कि वो अभी तक सदमे में है।
वहीँ दूसरी लड़की ने बताया कि ओमान में काम के दौरान उसे शारीरिक शोषण का सामना करना पड़ा और विरोद करने पर बुरी तरह पीटा गया । उसे भी वहां 35 से 40 हज़ार रुपवाये का वेतन देने का लालच दे कर सितम्बर 2024 में बुलाया गया था। जिसकेबाद उसके साथ दुर्व्यहवार किया गया था।
संत सीचेवाल ने पंजाब के लोगों से अपील की है कि वे अपनी बेटियों को इन देशों में भेजने से बचें, क्योंकि ऐसा करने से उन्हें नरक जैसी जिंदगी का सामना करना पड़ सकता है। बता दें कि संत सीचेवाल वहीँ है जिन्होंने इन लड़कियों कि वतन वापसी में मदद की है।