Thursday, September 4, 2025

Ganesh Visarjan 2025: जानें गणेश विसर्जन के नियम और शुभ मुहूर्त

Ganesh Visarjan 2025: इस साल 27 अगस्त को गणपति बप्पा हमारे घरों में पधारे थे और अब 6 सितंबर को अनंत चतुर्दशी के दिन वे अपने भक्तों से विदाई लेंगे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

यह समय खुशी और उदासी दोनों का है। खुशी इसलिए कि बप्पा ने हमारे घरों में आकर आशीर्वाद दिया और उदासी इसलिए कि अब उन्हें अलविदा कहना पड़ेगा,

लेकिन क्या आप जानते हैं कि गणेश विसर्जन के कुछ खास नियम होते हैं जिनका पालन करना जरूरी है?

Ganesh Visarjan 2025: सही दिशा में बप्पा की विदाई

जब आप गणपति जी को विसर्जन के लिए ले जाते हैं तो सबसे पहले यह ध्यान रखें कि उनका मुख घर की ओर रखा जाए।

इसका मतलब यह है कि जाने से पहले बप्पा एक बार फिर अपने घर को देखकर आशीर्वाद दे सकें। यह परंपरा बहुत पुरानी है और इसमें यह भावना छिपी है कि बप्पा हमेशा हमारे घर को अपनी कृपा से भरपूर रखें।

विसर्जन के दौरान पूजा की सामग्री का होना भी जरूरी है। फल, फूल, सुपारी, चावल, हल्दी, 21 दूर्वा, कुमकुम और मिठाई जैसी चीजों से बप्पा की आरती करके उन्हें विदा करना चाहिए।

इसके साथ ही 5 मोदक का प्रसाद चढ़ाकर सभी भक्तों में बांटना भी शुभ माना जाता है।

घर की खुशहाली के लिए खास अनुष्ठान

एक बहुत ही महत्वपूर्ण बात यह है कि विसर्जन के दौरान एक नारियल या सुपारी को हल्दी और चावल के साथ लाल कपड़े में लपेटकर अपनी तिजोरी में रख दें।

यह ऋद्धि-सिद्धि और शुभ-लाभ के लिए किया जाता है। माना जाता है कि ऐसा करने से घर में धन और समृद्धि बनी रहती है।

पर्यावरण के अनुकूल विसर्जन

आजकल पर्यावरण का ख्याल रखते हुए घर में ही विसर्जन करना बेहतर माना जाता है। इसके लिए एक साफ बर्तन या बाल्टी में पानी भरकर उसमें गणपति जी का विसर्जन करें।

बाद में इस पानी को किसी पेड़ के नीचे या पौधों में डाल दें। इससे पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं होता और बप्पा भी खुश रहते हैं।

विसर्जन की सही विधि

विसर्जन से पहले गणपति जी की तीन बार घड़ी की दिशा में परिक्रमा लगाएं। इसके बाद पूरे परिवार के साथ मिलकर उनके चरणों में झुकें और सेहत, धन और समृद्धि का आशीर्वाद मांगें।

अंत में “गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ” के जयकारे लगाते हुए भक्ति भाव से विसर्जन करें।

शुभ मुहूर्त

अनंत चतुर्दशी के दिन विसर्जन के लिए तीन शुभ मुहूर्त हैं। सुबह 7:36 से 9:10 बजे तक, दोपहर 12:19 से शाम 5:02 बजे तक और शाम 6:37 से रात 8:02 बजे तक।

इन समयों में विसर्जन करना सबसे अच्छा माना जाता है।

Madhuri Sonkar
Madhuri Sonkarhttps://reportbharathindi.com/
ETV Bharat में एक साल ट्रेनिंग कंटेंट एडिटर के तौर पर काम कर चुकी हैं। डेली हंट और Raftaar News में रिपोर्टिंग, V/O का अनुभव। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और बॉलीवुड न्यूज पर अच्छी पकड़।
- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article