Wednesday, December 3, 2025

बिहार के पूर्व सिप्टी सीएम सुशील मोदी का निधन, बिहार से पटना लाया गया शव, राजनीती के सभी बड़े चेहरों ने जताया शोक

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सुशील मोदी का निधन हो गया, 72 वर्ष के सुशील कुमार मोदी कैंसर से पीड़ित थे। बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने x पर पोस्ट करके इस बात की जानकारी दी। ये बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं में से एक थे। बता दें की सुशिल मोदी बीते 6 महीनों से कैंसर का शिकार थे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

सुशील कुमार मोदी

आज उनके शव को दिल्ली से बिहार लाया गया। पटना में दीघा घाट पर सुशील मोदी के अंतिम संस्कार की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। थोड़ी देर में उनकी पार्थिव देह दिल्ली से पटना एयरपोर्ट पर लाई जाएगी। पटना एयरपोर्ट पर बीजेपी नेताओं का आवागमन शुरू हो गया है।उनके पार्थिव शरीर को बीजेपी के झंडे में लिपटाकर दीघा घाट तक लाया जाएगा। अंतिम संस्कार में शामिल होने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज शाम 4 बजे पटना पहुंचेंगे। इसके बाद सुशील मोदी का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

उनके पार्थिव शरीर को बीजेपी के झंडे में लिपटाकर घाट तक ले जाया जाएगा। अंतिम संस्कार में शामिल होने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शाम 4 बजे पटना पहुंचेंगे। इसके बाद सुशील मोदी का अंतिम संस्कार किया जाएगा। एयरपोर्ट से पार्थिव शरीर को सीधे उनके घर ले जाया जाएगा, उसके बाद बीजेपी ऑफिस। बीजेपी ऑफिस में भी नेताओं का आवागमन जारी है।

सुशिल मोदी के निधन पर नेताओं ने जताया शोक

प्रधानमंत्री मोदी से लेकर राहुल गांधी तजक सबने सुशिल मोदी के निधन पर शोक जताया है जिनमें शामिल है शाहनवाज हुसैन, तेजस्वी यादव, जेडीयू सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन, मोहन भागवत जैसे बड़े-बड़े दिग्गज नेता। सुशिल मोदी राजनीती में एक दिग्गज नाम है और इनके निधन ने सभी नेताओं के मन पर एक गहरा प्रभाव डाला है।

सुशील मोदी के निधन के बाद बिहार मे बीजेपी के सभी कार्य्रक्रम रद्द

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी के निधन के बाद पूरे राज्य में शोक की लहर दौड़ गई है। इसी कड़ी में बिहार में आज बीजेपी के सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है। आज बिहार में बीजेपी के सभी चुनाव संबंधित सभी कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है।

 

 

- Advertisement -

More articles

- Advertisement -

Latest article