Statement of Chief Minister Bhajan Lal Sharma: मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि सरदार पटेल ने जिस संकल्प के साथ देश को एकजुट किया, उसी पथ पर चलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को खत्म किया। यह धारा खत्म होने से ‘एक देश, एक विधान और एक निशान’ के संकल्प को और मजबूती मिली है। प्रधानमंत्री की पहल पर सरदार पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में प्रतिवर्ष 31 अक्टूबर को पूरे जज्बे और जोश के साथ संपूर्ण भारत में मनाई जाती है। हालांकि इस वर्ष 31 अक्टूबर को दीपावली पर्व होने के कारण प्रधानमंत्री ने देशवासियों को इसे 29 अक्टूबर को आयोजित करने का आग्रह किया था। दरअसल, यह बात उन्होंने अमर जवान ज्योति पर ‘रन फॉर यूनिटी’ मैराथन को हरी झंडी दिखाते हुए कही।
राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई
सीएम ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने भारतीय रियासतों का एकीकरण कर एक सशक्त भारत का निर्माण किया। उनकी जयंती पर आयोजित रन फॉर यूनिटी मैराथन हमें विविधता में एकता के महत्व का संदेश देते हुए उनके अतुलनीय साहस और संकल्प का स्मरण कराती है। इस मौके पर उन्होंने उपस्थित जनसमूह को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई।
स्टेच्यू ऑफ यूनिटी एकता और अखंडता का प्रतीक
उन्होंने कहा कि आजादी के बाद जिस तरह सरदार पटेल ने अपनी दृढ़ शक्ति के बल पर देश को एकता के सूत्र में पिरोया, उससे नई पीढ़ी को प्रेरणा लेनी चाहिए। राष्ट्रीय एकता के लिए समर्पित होकर कार्य करना चाहिए। शर्मा ने कहा कि सरदार पटेल के विराट व्यक्तित्व को दर्शाने के लिए प्रधानमंत्री ने गुजरात में विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टेच्यू ऑफ यूनिटी का निर्माण कराया है। इस मूर्ति के निर्माण के लिए राजस्थान सहित पूरे देश के लोगों ने लोहा देकर अपना योगदान दिया। यह एक मूर्ति नहीं है, बल्कि भारत की एकता और अखंडता का प्रतीक है।
कलेक्ट्रेट पार्क में हुआ शपथ ग्रहण कार्यक्रम
राष्ट्रीय एकता दिवस के तहत कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पार्क में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिला कलेक्टर डॉ.जितेंद्र कुमार सोनी ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता तथा सुरक्षा को बनाए रखने के लिए शपथ दिलाई। साथ ही सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।