Wednesday, January 22, 2025

Ekta Kapoor: धर्म का मजाक उड़ाने वालों पर भड़की एकता कपूर, बोलीं– “मैं हिंदू…किसी से डरती नहीं”

Movie “The Sabarmati Report”: टीवी से लेकर बॉलीवुड और ओटीटी की क्वीन एकता कपूर आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। शोहरत की जिस बुलंदियों पर आज वो हैं यहां पहुंचना आसान नहीं था। हालांकि एकता को अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है। हाल ही में वह अपनी अपकमिंग मूवी “द साबरमती रिपोर्ट” को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। बीते दिनों फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया जिसे लेकर काफी बवाल मचा हुआ है। इस बीच ट्रेलर लॉन्च इवेंट में एकता कपूर ने अपने धर्म और दूसरे धर्म के लोगों को लेकर बात की।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

कभी डरकर काम नहीं किया

हाल ही में एकता कपूर ने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अपनी फिल्म के साथ-साथ धर्म को लेकर उनका मजाक बनाने वालों पर भी जमकर निशाना साधा है। एकता ने अपनी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट की कहानी को देखने की अपनी करने के साथ ही हिंदू होने पर भी जोर देते हुए कहा, ‘मैंने न कभी भी लाइफ में डरकर काम नहीं किया है क्योंकि मैं एक हिंदू हूं। इसका मतलब ये कि आप सेक्युलर हो। मैं कभी किसी दूसरे धर्म के बारे में कोई कमेंट नहीं करूंगी, क्योंकि मैं हिंदू हूं। मैं ये बताना चाहती हूं कि मैं सभी धर्मों से प्यार करती हूं।’

मेरी हर चीज का मजाक बनाया गया

एकता कपूर ने आगे कहा कि मुझे हर चीज के लिए ट्रोल किया जाता है। मैं पहले माथे पर टीका लगाती थी। मेरे पर इतने जोक्स बने मेरे टीके पर, अपने हिंदू धर्म को पहनकर चलने पर, मेरे कड़े पर, मेरी अंगूठियों पर कि ग्रैंड के वक्त मंत्रों का जाप करूं, अगर मैं मेडिटेशन करूं, अपने मंत्र बोलूं तो उसमें जोक्स…पूजा भी करते थे तो छुप कर करते थे कि यार मैं ज्यादा भरोसा नहीं करता हूं। लेकिन मैं आपके विश्वास के लिए कर लेता हूं। इतना शर्माना क्यों? अब एकता कपूर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

‘साबरमती एक्सप्रेस’ में दिखाई सच्चाई

बता दें कि विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा स्टारर फिल्म द साबरमती रिपोर्ट 15 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। 27 फरवरी 2002 की सुबह साबरमती एक्सप्रेस में क्या हुआ, इसकी सच्चाई को दिखाते हुए ये फिल्म बनाई गई है। फिल्म को एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान एकता ने कई मुद्दों पर अपनी राय रखी। उन्होंने फिल्म को लेकर कहा कि उनकी पूरी टीम ने बहुत ही खूबसूरत फिल्म बनाई है जिसमें किसी को भी टारगेट नहीं किया गया है।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article