E-Battery Blasts: इलेक्ट्रिक बैटरी का ब्लास्ट होना आजकल आम बात है। ये बैटरी फिर चाहे किसी कार की हो या मोबाइल फोन्स की। क्या आपने कभी ये सोचा है कि आखिर ये ब्लास्ट्स होते क्यों है। चलिए जानते हैं।
बैटरीज में आजकल रखे-रखे आग जाती है। बैटरीज के ब्लास्ट होने की कई संभावनाएं हो सकती है। आज के दौर में ऐसी घटनाएं आये दिन सामने आती है। हम सबके सोशल मीडिया पर ऐसी कई वीडियोस हर रोज देखने को मिल जाती है।
बैटरी ब्लास्ट के आये दिन सामने आते हैं मामले
सोशल मीडिया पर हर रोज या बात अगर हफ्ते भर की भी करें तो दुनियाभर में कहीं ना कहीं बैटरी ब्लास्ट के कारण हुई बड़ी दुर्घटना के वीडियो सामने आ ही जाते हैं। इन दुर्घटनाओं के कारण कई जानें तक चली जाती हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब ट्रेंड कर रहा है। इस वीडियो में एक व्यक्ति इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी को लेकर लाइफ के अंदर एंटर कर रहा है। जैसे ही लिफ्ट बंद होती हैं। बैटरी बुरी तरह से ब्लास्ट हो जाती है। जब तक रेस्क्यू टीम उस व्यक्ति को बचाने के लिए मौके पर पहुंची तो उसे पूरा जला हुआ लिफ्ट से बहार निकला जाता है।
बैटरी ब्लास्ट की ये कुछ वजहें हो सकती है
इन बैटरी ब्लास्ट्स के कारण कई बार बड़ी दुर्घटनाएं हो जाती है। इन दुर्घटनाओं से आपकी जान तक जा सकती है। जानकारी के लिए बता दें सरकार ने इसका जिम्मा DRDO की यूनिट सेंटर फ़ोर फायर, एक्सप्लोसिव एंड एनवायरनमेंट सेफ्टी को दिया था।
हाल ही में डीआरडीओ ने अपनी जांच रिपोर्ट में बताया था कि बैटरी की खराब क्वालिटी इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आग लगने की घटनाओं का प्रमुख कारण है। इसके अलावा अलग-अलग टेम्परेचर पर बैटरी पैक की पर्याप्त जांच नहीं होना भी इसका कारण हो सकता है। कई बार ई-स्कूटर बनाने वाली कंपनियां वाहन की लागत कम करने के लिए जानबूझकर हल्की क्वालिटी वाली बैटरीज लगा देते हैं।
ब्लास्ट से बचने का तरीका
लोग मोबाइल फोन से लेकर इलेक्ट्रिक बैट्री से जुड़े उपकरण का इस्तेमाल कटे हैं लेकिन कई बार लोग पैसा बचाने के चक्कर में खराब क्वालिटी वाली बैट्ररी वाला फोन या ई साइकिल के और बाकी सामन खरीद लेते हैं। एक्सपर्ट्स की सलाह है कि भले ही अच्छी कंपनियों का सामान महंगा हो हैं, लेकिन वो कस्टमर की सेफ्टी को ध्यान में रखकर बना होता है। वहीं कंपनी जब कम लागत में आपको कोई इलेक्ट्रिक चीज बेचती है तो , तो उसकी बैट्री समेत अन्य सेफ्टी फीचर्स की गुणवत्ता भी बिल्कुल लो क्वालिटी की ही होगी। इसलिए बैट्री से जुड़ा कोई भी प्रोडक्ट हमेशा अच्छी कंपनी और गुणवत्ता वाला ही खरीदें।