Tuesday, July 29, 2025

Deoghar Accident: देवघर में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, 18 लोगों की मौत, राहत बचाव कार्य जारी

Deoghar Accident: झारखंड के देवघर में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया। बाबा बैद्यनाथ धाम की यात्रा पर जा रहे कांवड़ियों से भरी एक बस ट्रक से टकरा गई।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

यह हादसा देवघर के मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के पास हंसडीहा सड़क मार्ग पर सुबह करीब 4 से 5 बजे के बीच हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और 18 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

Deoghar Accident: झपकी ने ली लोगों की जान

प्रशासन के अनुसार यह बस देवघर से बासुकीनाथ की ओर जा रही थी, जिसमें कांवड़ यात्रा पर निकले श्रद्धालु सवार थे। हादसे की वजह बस चालक को आई झपकी मानी जा रही है, जिससे वह वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और सामने से आ रहे ट्रक से सीधी टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बस ईंटों के ढेर से जा टकराई, जिससे क्षति और बढ़ गई।

घायलों को फौरन देवघर सदर अस्पताल और अन्य नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया गया है। कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस और राहत दल मौके पर मौजूद हैं और हालात पर नियंत्रण बनाए हुए हैं।

सीएम जताया दुख

राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और प्रशासन को त्वरित राहत कार्य का निर्देश दिया। मंत्री इरफान अंसारी ने भी हादसे को हृदयविदारक बताते हुए सिविल सर्जन को गंभीर घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का आदेश दिया है।

वहीं गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने श्रद्धालुओं की मौत पर शोक प्रकट करते हुए बाबा बैद्यनाथ से सभी परिजनों को इस कठिन समय को सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।

हादसों ने बढ़ाई चिंता

यह हादसा ऐसे समय हुआ है जब सावन के पवित्र महीने में कांवड़ यात्रा अपने चरम पर है। ध्यान देने वाली बात यह है कि कल ही बाराबंकी के अवसानेश्वर मंदिर में भगदड़ में दो श्रद्धालुओं की मौत हुई थी।

दो दिन पहले हरिद्वार के मां मनसा देवी मंदिर में भी भगदड़ से 8 श्रद्धालु मारे गए थे और 28 से ज्यादा घायल हुए थे। सावन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए ऐसे हादसे बार-बार चिंता बढ़ा रहे हैं।

Madhuri Sonkar
Madhuri Sonkarhttps://reportbharathindi.com/
ETV Bharat में एक साल ट्रेनिंग कंटेंट एडिटर के तौर पर काम कर चुकी हैं। डेली हंट और Raftaar News में रिपोर्टिंग, V/O का अनुभव। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और बॉलीवुड न्यूज पर अच्छी पकड़।
- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article