Monday, January 12, 2026

Corona: कोरोना से मरने वालों की संख्या हुई 28, एक्टिव केस हुए 4 हजार के पार

Corona: कोरोना वायरस एक बार फिर देश में पांव पसारता नजर आ रहा है। बीते कुछ दिनों में कोविड-19 के मामलों में तेज़ उछाल देखने को मिला है। स्वास्थ्य विभाग की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, देश में कुल एक्टिव केस की संख्या अब 3758 तक पहुंच गई है।

जबकि कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 28 हो चुकी है। राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान और पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में नए मामलों की पुष्टि हुई है।

Corona: पश्चिम बंगाल में भी स्थिति चिंताजनक

दिल्ली में कोरोना की रफ्तार थोड़ी तेज़ नजर आ रही है। यहां कुल 436 सक्रिय मरीज हैं और रविवार को ही 61 नए मामले दर्ज किए गए। वहीं उत्तर प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 149 हो गई है। यहां दो लोगों की मौत कोविड की वजह से हो चुकी है।

पश्चिम बंगाल में भी स्थिति चिंताजनक होती जा रही है, जहां 287 एक्टिव केस हैं। तमिलनाडु में 199 और गुजरात में 320 सक्रिय केस हैं। गुजरात में एक मरीज की जान गई है, जबकि दिल्ली में तीन मौतें दर्ज की जा चुकी हैं।

महाराष्ट्र, राजस्थान और अन्य राज्यों में भी बढ़े मामले

महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामले सबसे तेज़ी से बढ़ते नजर आ रहे हैं। रविवार को राज्य में कोरोना के 65 नए केस सामने आए। इनमें से 22 केस मुंबई से, 25 पुणे से, 9 ठाणे से, 6 पिंपरी-चिंचवड से, 2 कोल्हापुर से और एक मामला नागपुर से दर्ज किया गया है।

हालांकि राहत की बात यह रही कि राज्य में 300 लोग ठीक होकर घर भी लौटे हैं। फिर भी कुल एक्टिव केस की संख्या 506 हो गई है, जो चिंता का कारण है।

24 घंटे में यहां 20 नए केस

राजस्थान में भी कोरोना ने एक बार फिर दस्तक दी है। पिछले 24 घंटे में यहां 20 नए केस सामने आए हैं, जिनमें 17 मामले राजधानी जयपुर से हैं। वहीं, उदयपुर, बीकानेर और डूंगरपुर से एक-एक मामला सामने आया है।

नए संक्रमितों में बुजुर्गों के साथ-साथ युवा वर्ग भी शामिल है। राज्य में अब तक कुल 98 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और एक की मौत हो चुकी है।

कुल मिलाकर स्थिति धीरे-धीरे गंभीर होती जा रही है। विशेषज्ञों की सलाह है कि लोग सतर्क रहें, मास्क का इस्तेमाल करें, भीड़भाड़ से बचें और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

यह भी पढ़ें: Uttar-Pradesh, Mau: हेट स्पीच की सजा के बाद अब्बास अंसारी की विधायकी खत्म, मऊ में उपचुनाव की तैयारी

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Madhuri
Madhurihttps://reportbharathindi.com/
पत्रकारिता में 6 वर्षों का अनुभव है। पिछले 3 वर्षों से Report Bharat से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले Raftaar Media में कंटेंट राइटर और वॉइस ओवर आर्टिस्ट के रूप में कार्य किया। Daily Hunt के साथ रिपोर्टर रहीं और ETV Bharat में एक वर्ष तक कंटेंट एडिटर के तौर पर काम किया। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और एंटरटेनमेंट न्यूज पर मजबूत पकड़ है।
- Advertisement -
- Advertisement -

Latest article