Sunday, January 11, 2026

Maharashtra: कांग्रेस ने हरयाणा में मिली हार से लिया सबक, महाराष्ट्र में नहीं करेगी ये गलतियां

Maharashtra: कांग्रेस ने हरयाणा में कई गलतियां की जिसकी वजह से उसे हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन महाराष्ट्र चुनाव में कांग्रेस ने अब अपनी रणनीति में बदलाव कर लिए हैं। वो हरयाणा में हुई गलतियां महासराष्ट्रा में नहीं दोहराएगी।

आपने अक्सर सुना होगा कि इंसान एक बार धोखा खाने के बाद आगे सतर्क हो जाता है। किसी ने नहीं सोचा था कि कांग्रेस हरियाणा में चुनाव हार जाएगी। लेकिन अपने ओवर-कॉन्फिडेंस के कारण उनके हाथों से जीती-जीतायी बाजी निकल गयी। लेकिन अब महाराष्ट्र में कांग्रेस ये गलती नहीं करेगी।

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान होने है। इस बार वो महाराष्ट्र की सियासी पिच को पूरी तरह से मजबूत कर रही है। आइये जानती है कि हरियाणा में कि गयी गलतियों को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस ने महाराष्ट्र की रणनीति में क्या बदलाव किये हैं।

टिकट वितरण:

Maharashtra: कांग्रेस इस बार ऐसे कैंडिडेट को टिकट देगी जिसके जीतने के चान्सेस सबसे ज्यादा होंगे। किसी की पैरवी पर किसी उम्मीदवार को टिकट नहीं मिलेगा। हरियाणा मेंपार्टी ने क्षत्रिय क्षत्रप जैसे कुमारी सैलजा, भूपेंद्र सिंह हुड्डा और रणदीप सिंह सुरजेवाला के कहने पर टिकट दिए थेलेकिन इस बार वो ऐसा करने के मूड में बिलकुल नहीं है।

सीनियर नेताओं को लाएंगे आगे

कांग्रेस पार्टी ने महाराष्ट्र के अलग-अलग क्षेत्रों में 11 सीनियर नेताओं को ऑब्जर्वर के तौर पर नियुक्त किया है। वहां की जिम्मेदारी ये नेता संभालेंगे। हरियाणा में कांग्रेस ने सब कुछ उम्म्मीद्वारों पर ही छोड़ दिया था। कुछ रिपोर्ट में तो कहा गया कि हरियाणा में जिनको टिकट मिला, उनमें से कुछ से तो पार्टी ने कभी बात तक नहीं की थी।

पॉवर सेंटर नहीं

हरियाणा में कांग्रेस ने पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा को पावर सेंटर के तौर पर उतार दिया था। उन्हें के कहने पर सब किया गया। अध्यक्ष की नियुक्ति से लेकर उम्मीदवारों के टिकट तक सब उन पर छोड़ दिया गया। लेकिन महाराष्ट्र में पार्टी ने किसी एक को सारी पावर नहीं देगी।

किसी एक जाती पर फोकस नहीं

हरियाणा में कांग्रेस ने मुख्य तौर पर जाटों पर फोकस किया और नतीजा ये रहा है कि जाट बहुल इलाकों में ही कांग्रेस की सीटें कम रही। वहीं बीजेपी ने दलित और ओबीसी पर फोकस किया और बाजी मार ली। महाराष्ट्र में कांग्रेस अपनी ये गलती नहीं दोहराएगी। वो वहां सब जातियों पर अपनी बिसात बिछाएगी खास्तौर पर ओबेसी और दलित जाती पर। कांग्रेस की रणनीति आमतौर पर जाती जनगणना के इर्द-गिर्द ही घूमती है।

जरुरी घोषणाएं

हरियाणा में कांग्रेस नेगेटिव वोटिंग या विशेष समुदाय की वोटिंग के भरोसे थी। वो बार-बार भाजपा की नाकामियों पर वार करती रही। अपने घोषणा पत्र में उसने अपने वादों पर फोकस कम और बीजेपी की विफलताओं पर ज्यादा रखा। लेकिन इस बार महाराष्ट्र में वो अपनी 5 गारंटियों पर फोकस कर रही है। जैसे महिलाओं के लिए फ्री बस यात्रा, डायरेक्ट मनी ट्रांसफर, 10 किलो फ्री राशन, ब्रोज़गारी भत्ता और सस्ती बिजली। कांग्रेस ने घोषणा पत्र के वादों को अंतिम पंक्ति के वोटर तक पहुंचाने की रणनीति बनाई है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Muskaan Gupta
Muskaan Guptahttps://reportbharathindi.com/
मुस्कान डिजिटल जर्नलिस्ट / कंटेंट क्रिएटर मुस्कान एक डिजिटल जर्नलिस्ट और कंटेंट क्रिएटर हैं, जो न्यूज़ और करंट अफेयर्स की रिपोर्टिंग में सक्रिय रूप से कार्य कर रही हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 2 साल का अनुभव है। इस दौरान उन्होंने राजनीति, सामाजिक मुद्दे, प्रशासन, क्राइम, धर्म, फैक्ट चेक और रिसर्च बेस्ड स्टोरीज़ पर लगातार काम किया है। मुस्कान ने जमीनी रिपोर्टिंग के साथ-साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के लिए प्रभावशाली कंटेंट तैयार किया है। उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव और अन्य राजनीतिक घटनाक्रमों की कवरेज की है और जनता की राय को प्राथमिकता देते हुए रिपोर्टिंग की है। वर्तमान में वह डिजिटल मीडिया के लिए न्यूज़ स्टोरीज़, वीडियो स्क्रिप्ट्स और विश्लेषणात्मक कंटेंट पर काम कर रही हैं। इसके साथ ही वे इंटरव्यू, फील्ड रिपोर्टिंग और सोशल मीडिया जर्नलिज़्म में भी दक्ष हैं। मुस्कान का फोकस तथ्यात्मक, प्रभावशाली और जनहित से जुड़े मुद्दों को मजबूती से सामने लाने पर रहता है।
- Advertisement -
- Advertisement -

Latest article