Thursday, September 19, 2024

CM योगी ने महिला सुरक्षा को लेकर दिया बड़ा बयान

Must read

कोलकाता में हुए रेप-मर्डर केस के बाद ऐसे कई और केसेस सामने आ चुके है। जिसके बाद देश में महिलाओ की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े हो गए है। हर कोई देश में इस संगीन जुर्म के लिए एक सख्त कानून की मांग कर रहा है और सरकार से कुछ कड़े कदम उठाने की गुहार लगा रहा है। ऐसे में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुज़्ज़फरनगर में महिलाओ की सुरक्षा को लेकर बड़े बयान दिए है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 23 अगस्त को मुजफ्फरनगर पहुंचे जहां उन्होंने महिलाओ की सुरक्षा को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मंच से जनता को संबोधित करते हुए कहा कि अगर किसी ने भी देश की बेटियों के साथ खिलवाड़ किया तो उसे छोड़ा नहीं जाएगा बल्कि उसके साथ सकती से पेश आया जायेगा। उन्होंने महिलाओ के साथ बदतमीजी और गलत व्यहवार करने वालों को सीधी चेतावनी दे दी है। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के साथ अगर कोई भी खिलवाड़ करेगा तो अगले चौराहे पर यमराज उसका इंतज़ार कर रहा होगा।

सीएम योगी ने मंच से कहा, ”जो समाज अपनी बहन-बेटियों की रक्षा करने में सक्षम नहीं होता, उसका कोई भविष्य भी नहीं होता ।” उन्होंने आगे कहा कि अगर बेटी-बहन असुरक्षित होंगी तो समाज का भविष्य अंधकार में ही होगा।

बेटियों की सुरक्षा को लेकर सीएम योगी ने दिया बयान

मुजफ्फरनगर में सीएम योगी ने सपा पर हमला करते जनता से याद करने को कहा कि 2017 से पहले प्रदेश में क्या होता था। कैसे वहां दंगे होते थे, गुंडागर्दी होती थी, बेटियां असुरक्षित थी और किसान को किसी सरकारी योजना का लाभ भी नहीं मिलता था। उन्होंने आगे कहा, “लेकिन आज मैं घोषणा करने की स्थिति में हूं कि बेटी सुरक्षित रहेगी।

महिला सुरक्षा को लेकर सपा को घेरा

सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में आज भारत एक ताकत बन रहा है। सुरक्षा का कोई इश्यू नहीं है और एक बेहतर माहौल मिल रहा है। कांवड़ यात्रा भी चल रही है। इसी दौरान उन्होंने सपा पर भी निशाना साधा। उन्होंने अयोध्या में नाबालिग बच्ची से हुए रेप का भी जिक्र किया। इस मामले में सपा नेता मोईद खान का नाम शामिल है। ऐसे में योगी ने कहा कि जब कार्रवाई होती है तो समाजवादी पार्टी के मुखिया बड़ी बेशर्मी से उन आरोपियों के साथ खड़े होते हुए दिखाई देते हैं।

 

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article