Thursday, November 21, 2024

CM visit to Germany: जर्मनी में भजनलाल का जोशीला स्वागत, कंपनियों को बताया राजस्थान का विजन

Chief Minister Bhajan Lal’s visit to Germany: राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा लगातार देश-विदेश के दौरे कर रहे हैं। उनके अब तक दौरे बेहद सफल रहे हैं। ऐसे में सोमवार से मुख्यमंत्री जर्मनी के दौरे पर हैं। वह जर्मनी की राजधानी म्यूनिख पहुंचे, जहां प्रवासी राजस्थानियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। प्रवासियों के बीच मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का क्रेज भी देखने को मिला। प्रदेश के मुख्यमंत्री को जर्मनी में देखकर राजस्थानी बेहद खुश हुए। मुख्यमंत्री शर्मा ने सभी को राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट की जानकारी दी। साथ ही अपील करते हुए कहा कि वे सभी ज्यादा से ज्यादा निवेश राजस्थान में लेकर आएं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

सीएम जर्मनी में 3 दिन करेंगे मुलाकात

निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए सीएम भजन लाल शर्मा जर्मनी में 3 दिन जर्मन सरकार के मंत्रियों, अधिकारियों और विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। सीएम जर्मनी के म्यूनिख में मंगलवार (15 अक्टूबर, 2024) को इन्वेस्टर्स मीट और टूरिज्म मीट को भी संबोधित करेंगे। इसके साथ ही वह दुनिया की बड़ी बस कंपनियों में शुमार फ्लिक्स बस के प्लांट का विजिट भी करेंगे। विदेश दौरे पर रवाना होने से पहले सीएम भजन लाल शर्मा ने कहा था कि राजस्थान के हर क्षेत्र में विकास की अपार संभावनाएं है। हमारी कोशिश है कि राजस्थान में ज्यादा से ज्यादा निवेश आए। इससे राजस्थान की इकोनॉमी बढ़ेगी और प्रदेश के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिल सकेगा।

अब तक हो चुके 12.75 लाख करोड़ के एमओयू

राजस्थान में निवेश बढ़ाने के लक्ष्य के साथ सरकार दिसंबर में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट आयोजित करने जा रही है। इस समिट को लेकर अब तक सरकार और विभिन्न कंपनियों के बीच करीब 12.75 लाख करोड़ के एमओयू हो चुके हैं। दिल्ली में हुई इन्वेस्टर्स मीट में केंद्र सरकार के उपक्रमों के साथ-साथ निजी कंपनियों के साथ सरकार ने 8 लाख करोड़ के एमओयू किए थे, जबकि मुंबई में आयोजित हुई पहली इन्वेस्टर्स मीट में 4.5 लाख करोड़ के एमओयू पर हस्ताक्षर हुए थे।

5 देशों में आयोजित हो चुकी इन्वेस्टर्स मीट

सरकार अब तक देश में दिल्ली, मुंबई के अलावा 5 देशों में इन्वेस्टर्स मीट और रोड शो आयोजित कर चुकी है। सीएम भजन लाल शर्मा पिछले महीने दक्षिण कोरिया और जापान के दौरे पर गए थे। वहां आयोजित इन्वेस्टर्स मीट और रोड शो में कई ग्लोबल कंपनियों ने प्रदेश में निवेश को लेकर रुचि दिखाई थी। इसके अलावा उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ के नेतृत्व में संयुक्त अरब अमीरात, कतर और सिंगापुर में इन्वेस्टर्स मीट और रोड शो आयोजित हो चुके हैं। सीएम भजन लाल शर्मा तीन दिवसीय जर्मनी दौरे के बाद चार दिन के लंदन दौरे पर रहेंगे। यहां उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी भी मौजूद रहेंगी।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article