CM Aawas Yojana: आप सभी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में तो सुना ही होगा। ठीक इसी योजना की तरह उत्तर प्रदेश में सीएम आवास योजना चलायी जाती है। आइये आज आपको बताते हैं कि इसका लाभ किन को मिलता है, इसका लाभ लिया कैसे जाता है और आप इसके लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं।
CM Aawas Yojana: भारत में सरकार नागरिकों के हित के लिए कई सी योजनाएं चलाती है। ठीक इसी तरह केंद्र कि सरकार भी अपने राज्य के लोगों के लिए कई योजनाएं चलाती है। साल 2015 में भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री (पीएम) आवास योजना की शुरुआत की गयी थी जिसके तहत लोगों को घर बनवाने पर सरकार द्वारा सब्सिडी दी गयी साथ ही जिन लोगों के पास रहने के लिए घर नहीं थे उन्हें घर भी दिलवाये गए। इसी योजना की तर्ज पर बनी सीएम आवास योजना। उत्तर प्रदेश में इसका लाभ चुंनिदा नागरिकों को मिलता है।
कौन कर सकता है सीएम आवास योजना के लिए आवेदन
उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को पक्का मकान बनवाने के लिए 1.20 लाख रुपये का मुआवजा देती है। ये मुआवजा उन लोगों को दिया जाता है जिनके पास मकान बनवाने के लिए जमीन है। अगर मुआवजे के लिए आवेदन करने वाला व्यक्ति दिव्यांग है और उसके पास योजना के तहत 25 वर्ग मीटर से कम जमीन होगी तो ऐसी स्थिति में राज्य सरकार उसे जमीन भी देगी और मकान बनवाने के लिए मुआवजा भी। साथ ही बाकी जो लोग योजना के आवेदन कर सकते हैं उनके पास कम से कम 25 वर्ग मीटर जमीन होना अनिवार्य है।
ऐसे करें आवेदन
सीएम आवास योजना आवेदन करने के लिए आवेदक को रिलेटेड डॉक्यूमेंट्स लेकर अपने नजदीकी ब्लॉक ऑफिस जाएं। वहां से आप सीएम आवास योजना का फॉर्म लेलें। फॉर्म को पूरी तरह से पढ़ने के बाद और सभी जानकारी दर्ज करने के बाद अपने डॉक्यूमेंट फॉर्म के साथ लगाकर फॉर्म को ब्लॉक में ही जमा करवा दें। इसके बाद अगर आपके सभी डॉक्यूमेंट्स सही होते हैं और आप योजना के लिए पात्र होते हैं, तो आप को यूजर आईडी और पासवर्ड दिया जाएगा। इसके तहत आप योजना के Official वेबसाइट पर लॉगिन कर पाएंगे और मुआवजे की आगे की प्रक्रिया कर पाएंगे।
योजना में आवेदन करने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट्स
सीएम आवास योजना के तहत आवेदन करने के लिए आवेदक के पास आधार कार्ड, मूल निवास प्रमाण पत्र, आय-प्रमाण-पत्र, राशन कार्ड जिसमें आवेदक का नाम होना अनिवार्य है।आवेदक की बैंक डिटेल्स भी इस फॉर्म के साथ लगानी होती है। आवेदक के पास आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर भी होना जरूरी है। आवेदक को अपनी पासपोर्ट साइज फोटो भी लगानी होती है।