Thursday, January 8, 2026

अमेरिकी कोर्ट में पेश हुईं सिलिया फ्लोरेस, शरीर पर चोटों के निशान

अमेरिकी कोर्ट में पेश हुईं सिलिया फ्लोरेस: अमेरिका की एक अदालत में वेनेजुएला के अपदस्थ राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस की पेशी के दौरान चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई।

कोर्ट में पेश होते समय सिलिया फ्लोरेस के चेहरे और सिर पर पट्टियां बंधी हुई थीं, जबकि उनकी दाहिनी आंख के आसपास चोट के साफ निशान दिखाई दे रहे थे।

वह बेहद कमजोर हालत में नजर आईं और मेज पर बैठने के लिए उन्हें सहारे की जरूरत पड़ी।

सिलिया फ्लोरेस के वकील मार्क डोनेली ने कोर्ट को बताया कि गिरफ्तारी और कथित अपहरण के दौरान उनके क्लाइंट को गंभीर शारीरिक चोटें आई हैं।

उन्होंने आशंका जताई कि फ्लोरेस की एक या अधिक पसलियां टूट सकती हैं और उन्हें तत्काल मेडिकल ट्रीटमेंट की आवश्यकता है।

अमेरिकी कोर्ट में पेश हुईं सिलिया फ्लोरेस: शरीर के एक्स-रे की मांग

कोर्ट में दलील देते हुए डोनेली ने मांग की कि सिलिया फ्लोरेस के पूरे शरीर की एक्स-रे जांच कराई जाए, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि उन्हें कितनी अंदरूनी चोटें आई हैं।

वकील ने कहा कि मौजूदा हालत यह संकेत देती है कि मामला सिर्फ बाहरी चोटों तक सीमित नहीं है।

इसी सुनवाई में निकोलस मादुरो भी अदालत में पेश हुए। उन पर कोकीन तस्करी, हथियारों की अवैध सप्लाई और अन्य गंभीर अपराधों से जुड़े कई आरोप लगाए गए हैं।

हालांकि मादुरो ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए खुद को निर्दोष बताया। उन्होंने स्पेनिश में बयान देते हुए कहा, “मैं एक ईमानदार इंसान हूं।

जिन आरोपों का जिक्र किया जा रहा है, उनमें से किसी में भी मेरा कोई हाथ नहीं है।”

कोर्ट रूम में तनावपूर्ण माहौल

द संडे गार्डियन की रिपोर्ट के मुताबिक, सुनवाई के दौरान कोर्ट रूम का माहौल बेहद तनावपूर्ण रहा।

मादुरो लगातार अपनी पत्नी की ओर देखते नजर आए, जबकि सिलिया फ्लोरेस अपेक्षाकृत शांत दिखीं। दोनों को बैठने और खड़े होने में भी परेशानी हो रही थी।

मादुरो के वकील बैरी पोलैक ने भी अदालत को बताया कि उनके मुवक्किल को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें हैं और उन्हें उचित चिकित्सा सुविधा दी जानी चाहिए।

अगली सुनवाई 17 मार्च 2026 को

कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई की तारीख 17 मार्च 2026 तय की है।

वहीं सिलिया फ्लोरेस के वकील ने दोहराया कि अगर समय रहते मेडिकल जांच नहीं हुई, तो उनकी हालत और बिगड़ सकती है।

बेडरूम से घसीटकर ले जाने का आरोप

इस पूरे मामले की पृष्ठभूमि और भी विवादित है। 3 जनवरी 2026 को अमेरिका द्वारा वेनेजुएला में सैन्य कार्रवाई के दौरान तत्कालीन राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को हिरासत में लिया गया था।

एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी सेना ने दोनों को उनके बेडरूम से जबरन बाहर घसीटकर गिरफ्तार किया।

इसके बाद वेनेजुएला की उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज ने अंतरिम राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली और अमेरिका पर तीखा हमला बोला।

उन्होंने इसे सीधा “अपहरण” करार देते हुए कहा कि अमेरिका ने एक संप्रभु देश के राष्ट्रपति को जबरन पकड़ लिया है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Madhuri
Madhurihttps://reportbharathindi.com/
पत्रकारिता में 6 वर्षों का अनुभव है। पिछले 3 वर्षों से Report Bharat से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले Raftaar Media में कंटेंट राइटर और वॉइस ओवर आर्टिस्ट के रूप में कार्य किया। Daily Hunt के साथ रिपोर्टर रहीं और ETV Bharat में एक वर्ष तक कंटेंट एडिटर के तौर पर काम किया। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और एंटरटेनमेंट न्यूज पर मजबूत पकड़ है।
- Advertisement -
- Advertisement -

Latest article