LJP (रामविलास) के चिराग पासवान इन दिनों सबसे लोकप्रिय चेहरा बने हुए हैं और अबकी बार पीएम मोदी के नेतृत्व में बन रही सरकार में इनकी एहम भूमिका रहने वाली हैं। हाल ही में उन्होनें एनडीए के संसदीय तौर पर मोदी का समर्थन करते हुए कहा कि गठबंधन को जीत नरेंद्र मोदी की वजह से ही हासिल हुई है।
लोक जन शक्ति पार्टी एक नेता चिराग पासवान ने शुक्रवार यानि 7 जून को को NDA के संसदीय दल के नेता होने के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का समर्थन किया। बता दें कि पीएम मोदी के नाम का प्रस्ताव रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रखा था जिसका समर्थन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, TDP सुप्रीमो चंद्रबाबू नायडू समेत NDA के सभी दलों ने किया।
इस मौके पर बोलते हुए चिराग पासवान ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होनें कहा कि भारत को विकसित बनाने की इच्छाशक्ति सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में है।
अगर वो ना होते तो NDA को इतनी प्रचंड जीत कभी नहीं मिलती, बोले चिराग
चिराग पासवान ने कहा कि, ‘यहां पर मौजूद सभी नवनिर्वाचित सदस्यों का स्वागत करते हुए मैं अपने प्रधानमंत्रीआदरणीय नरेंद्र मोदी जी को हार्दिक बधाई देता हूं। आपकी ही वजह से NDA को प्रचंड जीत हासिल हुई है। इसका श्रेय सिर्फ आपको जाता है। आप ही में वह इच्छाशक्ति थी जिसने इतिहास में इस तरह की प्रचंड जीत को दर्ज कराने का काम किया है। यह कोई आम बात नहीं है कि लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और उनके नेतृत्व में NDA को इतनी बड़ी जीत हासिल हुई है।आप ही की वजह से आज देश के सभूई लोग दुनिया में गर्व से कहते हैं कि भारत आज विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था रखने वाला देश बन गया है और तेजी से आगे बढ़ रहा है। जनता को और हमें आप पर पूरा विश्वास है।’
केवल प्रधानमंत्री जी ही भारत को विकसित भारत बना सकते हैं
चिराग जिस तरह से पीएम मोदी की सराहना करते हैं उस से ऐसा लगता है कि वो मोदी के सबसे बड़े प्रशंसक है और उन्हें अपना सब कुछ मानते हैं। उन्होनें पीएम मोदी की इच्छाशक्ति पर टिपण्णी करते हुए कहा कि ” आप ही में वो इच्छाशक्ति है जो गांव और शहर ले बीच की दूरियां मिटा सकते हैं। आप ही में वह इच्छाशक्ति है जो अमीरी और गरीबी के फासले खत्म कर सकता है। आप ही में यह लक्ष्य रखने की इच्छाशक्ति है कि 2047 तक भारत को विकसित देश बनाएंगे। भारत को विकसित देश बनाने की ओर आप ही हम लोगों को ले जा सकते हैं। मैं और मेरी पार्टी की तरफ से NDA संसदीय दल के नेता के तौर पर नरेंद्र मोदी और उनके नाम का समर्थन करता हूं।”
देशवासियों को इस अंधकार से आप ही बाहर निकाल सकते हैं
इस मौके पर चिराग ने अपने स्वर्गीय पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को भी याद किया। अपने पिता के कथन को याद करते हुए चिराग ने आखिर में अपना भाषण खत्म करते हुए कहा कि, ‘अंत में मैं इतना जरूर कहूंगा कि मेरे पिता और नेता राम विलास पासवान जी ने कहा था कि मैं उस घर में दिया जलानेनिकला हूं, जिस घर में सदियों से अंधेर ही है। मुझे लगता है उनके इस सपने को, इस लक्ष्य को और करोड़ों देशवासियों को अंधकार से बाहर निकालने की एकमात्र उम्मीद आप (मोदी) ही हैं। इसके लिए आपका बहुत-बहुत आभार प्रकट करता हूँ। ”
ये भी पढ़ें: सरकार बनने से पहले ही नितीश की प्रेशर पॉलिटिक्स शुरू