Sunday, January 11, 2026

Chennai की कंपनी ने दिवाली के गिफ्ट में बांटी कार और बाइक, शादी के लिए दिए 1 लाख रुपये

Chennai: दिवाली नजदीक है। ऐसे में सभी कर्मचारियों को अच्छे गिफ्ट्स की अपेक्षा होती है। लेकिन कुछ ही कंपनियां ऐसी है जो कर्मचारियों की भी जरूरतें समझती हैं और उन्हें दिवाली पर बोनस और अच्छे गिफ्ट्स देती है। ऐसी ही एक कंपनी चेन्नई में भी है जिसने अपनी कंपनी के कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट के तौर पर 28 कारें, 29 बाइक और शादी के लिए 1 लाख रुपये दिए हैं।

दिवाली पर जब भी अच्छे गिफ्ट्स देने की बात आती है गुजरात के सावजी ढोलकिया का नाम सबसे पहले सामने आता है। इन्हें अपने कर्मचारियों को अच्छे से रखने के लिए जाना जाता है। ऐसा ही कुछ चेन्नई की एक कपंनी ने भी किया है। इस कंपनी के मालिक ने अपने कर्मचारियों को 28 कारें और 29 बाइक दिवाली पर गिफ्ट की हैं। इन कारों के मॉडल में हुंडई, टाटा, मारुति सुजुकी और मर्सिडीज बेंज जैसे बड़े ब्रांड हैं।

किस कंपनी ने दिए गिफ्ट

चेन्नई की जिस कंपनी ने ये दिवाली गिफ्ट दिए हैं, उसका नाम टीम डिटेलिंग सॉल्यूशंस (Detailing Solutions) है। बता दें कि ये कंपनी अपनी स्ट्रक्चरल डिजाईन और डिटेलिंग सर्विस से जुड़ा बिजनेस करती है। कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें ये गिफ्ट उनकी मेहनत और समर्पण के लिए मिला है। उनके मालिक के लिए कर्मचारी ही उनकी असली संपत्ति है। इस कंपनी में लगभग 180 कर्मचारी काम करते हैं।

कंपनी की असली संपत्ति उसके कर्मचारी

कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीधर कन्नन ने कहा, आज कंपनी जिस भी मुकाम पर है उसके पीछे इन्हीं कर्मचारियों की कड़ी मेहनत और तपस्या है। हम उनके आभारी हैं इसलिए हमने उन्हें ये गिफ्ट दिए हैं। हमारा मानना है कि जिस कंपनी के कर्मचारी कभी खुश नहीं होंगे वो कभी आगे बढ़ ही नहीं सकती।

गिफ्ट से कर्मचारियों को काम करने का मोटिवेशन मिलता है

कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर का कहना है कि जब कर्मचारियों कंपनी द्वारा को अच्छे से रखा जाता है तो वो और ज्यादा अच्छा काम करते हैं। उन्होनें कहा कि कर्मचारी गिफ्ट जैसी चीजों से प्रेरित होते है और फिर अच्छा काम करते हैं। इनके लिए बाइक या कार लेना सपने जैसा है जिसे हमने पूरा किया है।

शादी के लिए 1 लाख रुपये दे रही कंपनी

यह कंपनी कर्मचारियों को सिर्फ कार और बाइक ही नहीं देती है, बल्कि शादी के लिए भी पैसे देती है। कन्नन ने बताया कि अगर कंपनी के किसी कर्मचारी की शादी होती है तो उसी आर्थिक सहायता के रूप में एक लाख रुपये तक की राशि दी जाती है। पहले ये रकम 50 हजार हुआ करती थी। लेकिन कंपनी के मुनाफे के साथ ये रकम भी बढ़ा दी गयी है।

कर रहा है तो उसे सहायता स्वरूप एक लाख रुपये दिए जा रहे हैं। पहले यह रकम 50 हजार रुपये थी। इसे इस साल बढ़ाकर एक लाख रुपये किया गया है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Muskaan Gupta
Muskaan Guptahttps://reportbharathindi.com/
मुस्कान डिजिटल जर्नलिस्ट / कंटेंट क्रिएटर मुस्कान एक डिजिटल जर्नलिस्ट और कंटेंट क्रिएटर हैं, जो न्यूज़ और करंट अफेयर्स की रिपोर्टिंग में सक्रिय रूप से कार्य कर रही हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 2 साल का अनुभव है। इस दौरान उन्होंने राजनीति, सामाजिक मुद्दे, प्रशासन, क्राइम, धर्म, फैक्ट चेक और रिसर्च बेस्ड स्टोरीज़ पर लगातार काम किया है। मुस्कान ने जमीनी रिपोर्टिंग के साथ-साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के लिए प्रभावशाली कंटेंट तैयार किया है। उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव और अन्य राजनीतिक घटनाक्रमों की कवरेज की है और जनता की राय को प्राथमिकता देते हुए रिपोर्टिंग की है। वर्तमान में वह डिजिटल मीडिया के लिए न्यूज़ स्टोरीज़, वीडियो स्क्रिप्ट्स और विश्लेषणात्मक कंटेंट पर काम कर रही हैं। इसके साथ ही वे इंटरव्यू, फील्ड रिपोर्टिंग और सोशल मीडिया जर्नलिज़्म में भी दक्ष हैं। मुस्कान का फोकस तथ्यात्मक, प्रभावशाली और जनहित से जुड़े मुद्दों को मजबूती से सामने लाने पर रहता है।
- Advertisement -
- Advertisement -

Latest article