Char Dham: उत्तराखंड के प्रमुख चारधामों में से एक बद्रीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। कपाट खुलते ही मंदिर परिसर ‘जय बद्री विशाल’ के जयकारों से गूंज उठा और सेना के बैंड की मधुर धुनों ने इस पावन अवसर को भव्यता प्रदान की। इसी के साथ ही मंदिर परिक्रमा के बाद सुबह 5:30 बजे द्वार पूजन शुरू हुआ और 6 बजे कपाट खोल दिए गए, जिससे चारधाम यात्रा का विधिवत शुभारंभ हुआ।
Table of Contents
Char Dham: सीएम धामी ने की पूजा
श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भगवान बद्रीनाथ की पूजा कर आशीर्वाद लिया और श्रद्धालुओं से मुलाकात की। इस दौरान गढ़वाल राइफल्स के बैंड ने भक्ति धुनें प्रस्तुत कीं। मंदिर को 40 क्विंटल फूलों से सजाया गया था। वहीं इस बद्रीनाथ, केदारनाथ में फोटो और वीडियो लेने पर प्रतिबंध लगाया गया है, नियम तोड़ने पर ₹5000 का जुर्माना लगाया जाएगा।
हजारों की संख्या में भक्त
वहीं 2 मई को बाबा केदारनाथ के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले गए थे। कपाट खुलने के साथ ही पूरा मंदिर परिसर हर-हर महादेव के उद्घोष से गुंजायमान हो उठा था। केदारनाथ धाम के कपाट खोले जाने के हजारों की संख्या में भक्त साक्षी बने थे और सभी भक्तों के ऊपर हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा की गई थी। इसी के साथ ही मंदिर को 54 किस्म के 108 क्विंटल फूलों से सजाया गया था।
50 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद
बता दें कि अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ बीते बुधवार से चारधाम यात्रा विधिवत रूप से शुरू हो गई थी। इसी के साथ ही पहले जत्थे में 500 श्रद्धालुओं को हरिद्वार के मायादेवी मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद रवाना किया गया था। अब तक 20 लाख से अधिक तीर्थयात्री रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं, जबकि पिछले वर्ष करीब 48 लाख श्रद्धालु यात्रा में शामिल हुए थे।
पैरामिलिट्री की 10 कंपनियां
इस बार यह संख्या 50 लाख से ज्यादा रहने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसको लेकर 300 घोड़े-खच्चर केदारनाथ और यमुनोत्री पहुंच गए थे और चारों धाम के लिए 3700 से ज्यादा घोड़े के रजिस्ट्रेशन हो चुके है। पहली बार चारधाम यात्रा में पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की जाएगी है। इसके लिए उत्तराखंड सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से पैरामिलिट्री की 10 कंपनियों की डिमांड की गई है।
यह भी पढ़ें: Bangladesh: बांग्लादेश में जल्द होगें चुनाव, खालिदा जिया लंदन से आएंगी अपने देश