Cannabis increases the risk of oral-health: भांग को लेकर अक्सर यह धारणा रहती है कि यह प्राकृतिक है, इसलिए नुकसान नहीं पहुंचाती. लेकिन हाल ही में सामने आई एक नई स्टडी ने इस सोच को गलत साबित कर दिया है. कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी, सैन डिएगो के रिसर्चर्स की ताजा रिसर्च बताती है कि लंबे समय तक भांग का सेवन ओरल कैंसर (मुंह का कैंसर) के खतरे को कई गुना बढ़ा सकता है. इतना ही नहीं, यह खतरा उन लोगों के बराबर पाया गया है, जो नियमित रूप से सिगरेट पीते हैं.
Table of Contents
स्टडी में क्या पाया गया?
Cannabis increases the risk of oral-health: रिसर्च के दौरान 45,000 से अधिक मरीजों की हेल्थ रिपोर्ट्स का विश्लेषण किया गया. नतीजे बेहद चौंकाने वाले थे—भांग यूज डिसऑर्डर (CUD) से पीड़ित लोगों में अगले पांच वर्षों के भीतर ओरल कैंसर होने की संभावना लगभग तीन गुना अधिक पाई गई, बनिस्बत उन लोगों के जो भांग का सेवन नहीं करते.
रिसर्चर्स ने यह भी बताया कि भांग के धुएं में वही कार्सिनोजेनिक कंपाउंड्स मौजूद होते हैं, जो तंबाकू के धुएं में पाए जाते हैं. यही कारण है कि यह मुंह के टिशूज़ पर वैसा ही हानिकारक असर डालता है, जैसा सिगरेट का धुआं करता है.
Cannabis increases the risk of oral-health: कैसे बढ़ता है कैंसर का खतरा?
जब कोई व्यक्ति भांग पीता है, तो वह सामान्य सिगरेट स्मोकर्स की तुलना में ज्यादा मात्रा में धुआं इनहेल करता है और उसे फेफड़ों में ज्यादा देर तक रोक कर रखता है. यह आदत स्मोक में मौजूद टॉक्सिक केमिकल्स को शरीर में अधिक देर तक बनाए रखती है, जिससे मुंह और लंग्स के ऊतकों पर गंभीर असर पड़ता है.
भांग के धुएं में पॉलीसाइक्लिक एरोमैटिक हाइड्रोकार्बन, वोल्टाइल ऑर्गेनिक कम्पाउंड्स जैसे खतरनाक तत्व पाए जाते हैं. ये तत्व मुंह के सेंसिटिव टिशू और म्यूकस मेंब्रेन को नुकसान पहुंचाते हैं, जिससे प्री-कैंसरस घाव बनने का खतरा बढ़ जाता है.
भांग और सिगरेट में समानता और अंतर
तंबाकू को लंबे समय से ओरल कैंसर का प्रमुख कारण माना जाता रहा है. लेकिन इस स्टडी से स्पष्ट है कि भांग भी सुरक्षित नहीं है. खासकर वे लोग जो पांच साल या उससे ज्यादा समय तक हफ्ते में कम से कम एक बार भांग का सेवन करते हैं, उनमें प्री-कैंसरस घाव और कैंसर का खतरा काफी अधिक पाया गया.
भले ही आज कई जगहों पर भांग को लीगल कर दिया गया है और इसके कुछ चिकित्सीय फायदे भी बताए जाते हैं, लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि यह बायोलॉजी के नियमों से परे है.
स्टडी का मैसेज क्या है?
Cannabis increases the risk of oral-health: यह रिसर्च एक चेतावनी है कि चाहे भांग प्राकृतिक हो या लीगल, इसके लंबे समय तक सेवन के परिणाम खतरनाक हो सकते हैं. यह तथ्य न केवल सिगरेट स्मोकर्स बल्कि रेगुलर भांग यूजर्स के लिए भी अलर्ट है कि स्मोकिंग का कोई भी रूप शरीर पर हानिकारक प्रभाव डाल सकता है, खासकर ओरल कैंसर के मामले में.