लोकसभा चुनाव का दौर है। ऐसे में अलग – अलग प्रदेशों से अलग-अलग प्रत्याशी अपने नामांकन भरने पहुंच रहे हैं। बलिया जनपद में भी नामांकन फार्म बटना शुरू हो चुके हैं। चुनाव आयोग के पास एक ऐसा व्यक्ति नामांकन भरने पहुंचा जो दिखने में बिलकुल साधु जैसा था। बड़ी-बड़ी दाढ़ी, सिर पर जटाएं और बदन पर पुराने कपड़े पहने इस व्यक्ति ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया और एक बार के लिए सभी लोग उन्हें निहारते रह गए।
साधु के भेष में नामांकन फार्म लेने आए इस शख्स ने बताया कि ये ग्रेजुएट हैं और बलिया जिला कलेक्ट्रेट में नामांकन फार्म लेने आये हैं। वो 71 लोकसभा सलेमपुर से प्रत्याशी हैं और उनके जीवन का एक ही सपना है कि वो देश और समाज के लिए कुछ कर सकें।
ऐसे चुकाएंगे जमानत शुल्क
इस प्रत्याशी का नाम बृजभूषण चौबे है जो देवरिया जिले के मुकुंदपुर के रहने वाले हैं। ये एक बहुत ही साधारण परिवार से है और पेशे से किसान है। जब इनसे बात कि गई तो इन्होनें बताया कि ऊपर वाले की कृपा से परिवार का भरण पोषण हो जाता है और इनके पास संपत्ति के नाम पर बस कुछ खेत खलियान है जिसके जरिये उन्होनें नामांकन भरने के लिए पैसे जमा किये हैं। खेती से कमाए धन से उन्होनें अपनी जमानत राशि जमा करवाई है।उन्हें शुरू से ही अपने परिवार की सुख सुविधाओं पे कम और समाज के लिए कुछ अच्छा करना पसंद था।उन्हें नामांकन पत्र प्राप्त हो चुका है।
समाज के लिए घर परिवार छोड़ने को भी तैयार
बृजभूषण चौबे ने ये कहा कि वो देश और समाज के कल्याण के लिए अपना घर परिवार सब त्याग सकते हैं। उन्होनें समाज कल्याण की गति में वृद्धि देने के लिए इस लोकसभा चुनाव को एक सीढ़ी बनाया है। वेशभूषा के सवाल पर प्रत्याशी का जवाब था कि राजनीती एक ऐसी फील्ड है जिसमें आदमी को बहुत नीचे रहना चाहिए। यह काम दूसरों को ऊपर ले जाने के लिए होता है, इसलिए कहीं न कहीं अपनी सुविधाओं को थोड़ा कम करना पड़ता है।