Saturday, November 8, 2025

Bypolls: 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के आदेश जारी, 10 जुलाई को होगा मतदान 13 को आएंगे परिणाम

Bypolls:  उपचुनाव की पूरी जानकारी 14 जून को जारी की जाएगी। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 21 जून होगी वहीं नामांकन पत्र वापस लेने के आखिरी तारीख 26 जून होगी।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

क्यों करवाए जायेंगे उपचुनाव

13 विधानसभा क्षेत्रों में रिक्तियों को भरने के लिए चुनाव आयोग ने उपचुनाव कराने के लिए निर्णय लिया है। चुनाव 10 जुलाई को होंगे जिनकी मतगणना 13 जुलाई को होगी। चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने आदेश जारी कर दिए हैं।

इन सीटों पर कराये जायेंगे उपचुनाव

जिन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे, उनमें बिहार की रूपौली, मानिकतला, तमिलनाडु की विक्रवंडी, मध्यप्रदेश की अमरवाड़ा, उत्तराखंड की बद्रीनाथ और मंगलौर, पंजाब की जालंधर पश्चिम और हिमाचल प्रदेश की देहरा, हमीरपुर और नालागढ़, पश्चिम बंगाल की रायगंज, रानाघाट दक्षिण, बागदा शामिल हैं।

ये सीटें खाली क्यों हुई ?

दरअसल ये सीटें मौजूदा विधायकों के इस्तीफे या मृत्यु की वजह से खाली हुई हैं। रूपौली, अमरवाड़ा (एसटी), जालंधर पश्चिम (एससी), बद्रीनाथ, देहरा, नालागढ़, हमीरपुर, रायगंज, रानाघाट दक्षिण (एससी) और बागदा की सीटें संबंधित विधायकों के इस्तीफे के कारण रिक्त हुई हैं, वहीं विक्रवंडी, मानिकतला और मंगलौर की सीटें संबंधित विधायकों की मृत्यु के कारण रिक्त हुई हैं।

सभी जगह वोटिंग के लिए एवं व वीवीपैट का होगा उपयोग

उपचुनाव में सभी मतदान केंद्रों पर ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) और वीवीपैट (वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल) का इस्तेमाल करके वोटिंग की प्रक्रिया की जाएगी। बता दें पर्याप्त संख्या में ईवीएम और वीवीपैट उपलब्ध करा दिए गए हैं और ये सुनिश्चित करने के लिए सभी कदम उठाए गए हैं कि इन मशीनों की मदद से मतदान सुचारू रूप से बिना किसी रुकावट के सम्पन्न हो और सभी खाली सीटें भर जाएँ और देश में सियासी माहौल जो लम्बे समय से हलचल है उसे शान्ति मिल जाए।

ये भी पढ़ें: इस बार मोदी सरकार में एक भी मुस्लिम मंत्री को जगह नहीं, जानें कौन है कैबिनेट में 5 अल्पसंख्यक नेता

- Advertisement -

More articles

- Advertisement -

Latest article