Britain: क्या आपने कभी वर्चुअल प्रिजन के बारे में सुना है? ये भी एक तरह की जेल ही है। जब कैदी इस तरह की जेल में रहता है तो उसे स्मार्टफोन, जीपीएस, और कई अन्य डिवाईसेस पहनने होते हैं ताकि उसे लगतार ट्रैक और मॉनिटर किया जा सके।
भारत के संविधान में हर अपराधी के लिए सजा का प्रावधान है। वो कोई भी अपराध करता पाया जाता है तो उसे जेल जाना होता है। दुनिया में कई देशों में ये नियम लागू होता है। लेकिन दुनिया तेजी से बदलने के साथ कैदियों के सजा के तरीके में भी बदलाव हो रहा है। खबर है कि ब्रिटैन वर्चुअल प्रिजन लाने जा रहा है, जहां अपराध करने वाले जेल नहीं जायेंगे बल्कि उनके घर को ही जेल बना दिए जायेगा। वो अपने घरत में ही अपनी सजा काटेंगे। आइये पूरा मामला जानते हैं और समझते हैं कि आखिर ब्रिटेन ऐसा क्यों कर रहा है।
वर्चुअल प्रिजन का मामला
Britain: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रिटेन में जेल में बढ़ते कैदियों को देखकर ये निर्णय लिया है। पिछले महीने ही इंग्लैंड और वेल्स की जेल ने पुराने कैदियों का आंकड़ा तोड़ एक नया रिकॉर्ड बनाया है। इन्हीं सब के चलते वहाँ की सरकार को मैनेजमेंट में दिक्कतें आ रही है। इस ही कारण ब्रिटेन में वर्चुअल प्रिजन लाने का विचार किया जा रहा है।
जुलाई में सरकार बनाने वाली ब्रिटेन की नई लेबर पार्टी ने कहा था कि यूके की सभी जेलें कुछ ही हफ़्तों में पूरी भर सकती है। उन्होनें ही प्रस्ताव रखा की कैदियों की जल्दी रिहाई की जाए और वर्चुअल प्रिजन के व्यवस्था लायी जाए।
क्या है वर्चुअल प्रिजन
Britain: खबरें है कि ये सजा उन लोगों के लिए होगी जो पहले से ही जेल में अपनी सजा काट रहे हैं और उनका सजा पूरी होने में अब कुछ ही समय बचा है। जैसे अगर किसी व्यक्ति को 2 साल की सजा मिली और उसकी 1.5 सजा जेल में पूरी हो चुकी है तो बाकी बचे हुए 6 महीने वो अब वर्चुअल प्रिजन के तहत अपने घर ही में ही काटेंगे।
वर्चुअल प्रिजन में रहने वाले कैदी को जीपीएस टैग, स्मार्टफोन और दूसरी डिवाइसेज पहनाई जाएगी। ऐसा इसलिए ताकि उसे ट्रैक किया जा सके। ऐसे करने से वो घर में ही अपना सजा पूरी कर पायेगा और घर से बाहर कभी भी जा नहीं पायेगा। ये व्यवस्था किन कैदियों पर अप्लाई होगी इसको लेकर अभी अधिकाटिक तौर पर कोई खबर सामने नहीं आयी है।
इसके बाद से सोशल मीडिया पर लोग इसे लेकर चर्चा कर रहे हैं कि अगर ब्रिटेन की सरकार खतरनाक कैदियों को ये ऐसी सुविधा देगी तो उनके अंदर से कानून का डर ही खत्म हो जायेगा। वो अगर सीरियस किलर है तो वो घर में रहकर भी अपना पूरा गैंग ऑपरेट कर सकते हैं। साथ ही ये एक ऐसी जेल होगी जिससे लोग आसानी से भाग सकते हैं।