Thursday, December 12, 2024

Body Parts That Are Most Affected By Death: इंसान के शरीर के ये अंग होते हैं बेहद जरुरी, कटते ही हो सकती है मौत

Body Parts That Are Most Affected By Death: शरीर के कुछ अंग ऐसे होते हैं जिन पर अगर हल्का सा भी काट लग जाए तो आदमी की मौत हो जाती है। जैसे गर्दन के काटने से तुरंत मौत हो जाती है। ऐसे इसलिए होता है क्यूंकि गर्दन के काटने पर हार्ट और दिमाग की क्रियाएं काम करना बंद कर देती है। दिमाग, शरीर के साथ रेस्पॉन्ड करना बंद कर देता है, जिसकी वजह से बॉडी को सिग्नल नहीं मिलते और मौत हो जाती है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

अगर किसी इंसान के हाथ, पैर में दिक्कत हो तब भी वो जिन्दा रहता है और एक साध जीवनशैली जी सकता है। लेकिन क्या आपने कभी कैसे इंसान को देखा है जिसके सर न हो लेकिन फिर भी वो ज़िंदा हो। नहीं देखा होगा। अब सवाल है कि ऐसा क्या होता है कि हाथ-पैर नहीं होने के बाद भी इंसान अपनी जिंदगी जीता है, लेकिन सिर के अलावा भी शरीर का ऐसा कोई पार्ट है, जिसके नहीं होने से आदमी की तुरंत मौत हो जाती है।

तो इसका जवाब है हाँ..शरीर से गर्दन काटने पर इंसान की तुरंत मौत हो जाती है। ऐसा इसलिए होता है क्यूंकि गर्दन एक ऐसा अंग है जहां से हार्ट और दिमाग दोनों शरीर को सिग्नल्स भेजते हैं, और जब ये कट जाती है शरीर को सिग्नल्स मिलना बंद हो जाते हैं। दिमाग शरीर को सिग्नल्स भेजना बंद कर देता है, जिससे शरीर प्रतिक्रिया नहीं कर पाटा है। वहीं, ऑक्सीजन न मिलने पर दिल की धड़कनें बंद हो जाती है। दरअसल शरीर के अन्य अंगों के कटने पर भी मौत हो सकती है, लेकिन अगर खून ज्यादा न बहे, तो जान बच भी सकती है।

मरने से पहले शरीर के इन अंगों पर पड़ता है सबसे ज्यादा प्रभाव

बताते चलें कि मरने के करीब होने पर मस्तिष्क, हृदय, और फेफड़ों पर सबसे ज्यादा असर पड़ता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि शरीर के कुछ अंग ऐसे होते हैं जो कटने के बाद भी दुबारा बन जाते हैं। जैसे स्किन, बाल, और आपके नाखून। इन्हें शरीर के अंगरक्षक (regenerative) अंग कहा जाता है। शरीर के सबसे कठोर हिस्सा दांतों का है और ये कभी भी आग में नहीं जलते हैं। चिटा जल जाती है लेकिन दांत बच जाते हैं।

दिमाग अगर सिग्नल्स न भेजे तो क्या होता है

Body Parts That Are Most Affected By Death: हमारा पूरा शरीर दिमाग के सिग्नल्स भेजने पर ही काम करता है। नाक से खींचे गए ऑक्सीजन को हृदय खून पूरे शरीर में पहुंचाता है और वापस खींचता भी है। गर्दन कटने पर यह दोनों क्रियाएं ही बंद हो जाती है। और तहत्य तो ये है अगर इनमें से एक भी क्रिया बंद हुई तो आपकी तुरंत मौत हो जाती है। जब दिमाग शरीर को आदेश देना या संचालित करना बंद कर देता है तो शरीर काम करना बंद कर देता है और इंसान मर जाता है।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article