Blanket Clean: सर्दियों की जैसे ही शुरूआत होती है तो हमें सबसे पहले अपने कंबल की याद आती है, लेकिन इन्हें साफ करना उतनी ही बड़ी समस्या होती है। घर में तो एक बार फिर भी वूलेन कपड़े धुलने में आसानी होती है, लेकिन कंबल को क्लीन करना काफी मुश्किल हो जाता है। क्योकि ये काफी ज्यादा वेटेड होते है। अगर कंबल को धूल दिया जाए तो उसके बाद सूखना काफी मुश्किल होता है, क्योकि सर्दियों में धूप भी काफी कम निकलती है। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे है ऐसे ही कुछ तरीके जिससे
ब्लैंकेट को बिना धोए और ड्राई क्लीन करवाएं हम इसे साफ कर सकते है, तो चलिए शुरू करते है।
Table of Contents
Blanket Clean: ब्रश से करें साफ
कंबल को साफ करने के लिए इसे सबसे पहले अच्छे से ब्रश करें। इससे कंबल के ऊपर जमा हुई धूल और गंदगी को आसानी से साफ किया जा सकेगा। कंबल को साफ करने के लिए सॉफ्ट ब्रश का यूज करें। इससे कंबल को नुकसान नहीं होगा और पूरे कंबल से की गंदगी अच्छे से साफ हो जाएगी।
ऐसे हटाएं दाग
अगर आपके ब्लैंकेट पर किसी चीज का दाग लग गया है तो उसे हटाने के लिए हमें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। कंबल पर से दाग हटाने के लिए सबसे पहले एक सॉफ्ट कपड़े या स्पंज को गीला करें और उसमें लिक्विड डिटर्जेंट या साबुन डालकर दाग वाले हिस्से को रगड़ें। (Blanket Clean) ध्यान रहें कंबल को पूरा गीला नहीं करना है। सिर्फ दाग वाले हिस्सों को ही साफ करें और फिर एक सूखे कॉटन कपड़े से उस हिस्से को रगड़कर सूखा लें।
बेकिंग सोडा
ब्लैंकेट में से अगर बदबू आ रही है तो इसे दूर करने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें। बेकिंग सोडा एक तरीके से क्लीनिंग एजेंट का काम करता है। जो कंबल को साफ करने के साथ ही बैक्टीरिया हटाने में मदद करता है। (Blanket Clean) इसके लिए सबसे पहले कंबल को पूरा फैला दें। फिर उस पर मीठा सोडा छिड़ दें। इसके बाद कंबल को दोनों तरफ से ब्रश से अच्छी तरह रगड़े और धूप दिखाये।
धूप दिखाये
कंबल से स्मेल को हटाने का सबसे आसान तरीका ये है कि इसे सूरज की रोशनी में डाले। इससे कंबल की गंदगी और बैक्टीरिया को दोनों दूर हो जाएगी। धूप में कंबल सूखाने से नमी भी दूर हो जाएगी। जिससे ब्लैंकेट लाइट वेट और ड्राई से फील होगा।