Saturday, July 26, 2025

Bihar: राबड़ी देवी ने डिप्टी सीएम पर बोला हमला, कहा- बचपन में लड़की छेड़ते थे

Bihar: बिहार विधानमंडल का मॉनसून सत्र मंगलवार को भारी राजनीतिक उथल-पुथल का गवाह बना। सदन की कार्यवाही मुद्दों पर चर्चा की बजाय आरोप-प्रत्यारोप, शोर-शराबा और हंगामे में उलझकर रह गई। विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच तीखी नोकझोंक ने माहौल को बेहद तनावपूर्ण बना दिया।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

इस पूरे घटनाक्रम के केंद्र में थीं पूर्व मुख्यमंत्री और राजद नेत्री राबड़ी देवी, जिन्होंने मीडिया के सामने आकर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखे आरोप लगाए।

Bihar: लड़की छेड़ते थे डिप्टी सीएम

राबड़ी देवी ने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर बेहद गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे सदन में उनके परिवार को गालियां दे रहे हैं। उन्होंने कहा, “सम्राट चौधरी का इतिहास पुराना है।

मैं बचपन से इन्हें लड़कियों को छेड़ते हुए देखती आई हूं। पहले ये बोरिंग रोड पर लड़कियों को परेशान करते थे, आज विधानसभा में मर्यादा की धज्जियां उड़ा रहे हैं।” उनका यह बयान राजनीतिक हलकों में भूचाल की तरह फैल गया।

राबड़ी देवी ने बोला हमला

राबड़ी देवी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी तीखा कटाक्ष किया। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा, “लगता है जैसे नीतीश के जन्म के साथ ही यह दुनिया शुरू हुई है। जब से ये सत्ता में आए हैं।

विधानसभा का माहौल बिगड़ा है। सत्ता पक्ष के नेता अब न गाली देने से पीछे हट रहे हैं और न ही मर्यादा की चिंता कर रहे हैं।”

तेजस्वी की जान को गंभीर खतरा

इतना ही नहीं, राबड़ी देवी ने अपने बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर चिंता जताई। उन्होंने सनसनीखेज दावा किया कि तेजस्वी पर अब तक चार बार जानलेवा हमले की कोशिश हो चुकी है,

लेकिन सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। उन्होंने कहा, “तेजस्वी की जान को गंभीर खतरा है। सरकार को बार-बार सूचना देने के बावजूद सुरक्षा का कोई इंतज़ाम नहीं किया गया। लगता है सरकार खुद चाहती है कि कोई अनहोनी हो।”

राबड़ी देवी के इन बयानों ने न केवल विपक्ष की रणनीति को धार दी, बल्कि सत्ता पक्ष को भी घेरने का बड़ा मौका दे दिया। हालांकि सम्राट चौधरी और भाजपा की ओर से इन आरोपों पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई, लेकिन राजनीतिक गलियारों में इसकी गूंज दूर तक सुनाई दे रही है।

Madhuri Sonkar
Madhuri Sonkarhttps://reportbharathindi.com/
ETV Bharat में एक साल ट्रेनिंग कंटेंट एडिटर के तौर पर काम कर चुकी हैं। डेली हंट और Raftaar News में रिपोर्टिंग, V/O का अनुभव। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और बॉलीवुड न्यूज पर अच्छी पकड़।
- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article