Bihar Politics: बिहार में बजट सत्र के दौरान आरजेडी के विधायक मोबाइल से देखकर सवाल पूछ रहे थे, इस चीज़ को बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदन में जमकर बरस पड़े। उन्होंने सदन में मोबाइल ले जाने पर आपत्ति जतायी और कहा कि मोबाइल के बढ़ते इस्तेमाल को देखकर लग रहा है की 10 साल नहीं बल्कि उसके पहले धरती खत्म हो जाएगी।
दरअसल बिहार में इन दिनों, बजट सत्र चल रहा है। इसी सत्र के दौरान आरजेडी के विधायक सुदय यादव मोबाइल से देखकर खाद्य उपभोक्ता विभाग से जुड़ा हुआ सवाल सदन में सवाल पूछ रहे थे,जिसका जवाब सरकार की मंत्री लेशी सिंह दे रही थीं। इसी बिच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भड़क गए। उन्होंने कहा कि सदन में विधायकों को मोबाइल नहीं चलाना चाहिए। इसके बाद सीएम ने विधानसभा अध्यक्ष से लोगों को मोबाइल पर लगे प्रतिबंध को लोगों को याद दिलाने के लिए कहा। जो मोबाइल लेकर आएगा उसे बाहर कर दिया जाएगा।
Bihar Politics: उन्होंने आरजेडी विधायक को लेकर कहा, मोबाइल देखकर कर बात कर रहे हैं, यह कोई बात नहीं है, यह मोबाइल 5-10 वर्ष पहले ही इतना बढ़ा है। अब तो लगता है 10 साल नहीं उसके पहले धरती खत्म हो जाएगी। उन्होंने आगे कहा, पहले हम भी मोबाइल खूब देखते थे 2019 तक , अब हम छोड़ दिए हैं. मोबाइल प्रतिबंधित है, कोई मोबाइल ले कर आएगा, उनको बाहर निकाल दिया जाएगा, अपनी बात बोलिए मोबाइल पकड़ कर क्यों खड़े हो जाते हैं।
Table of Contents
Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने कसा तंज
मोबाइल के ऊपर सदन में नितीश के भड़कने के बाद, अब आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव का बयान सामने आया है। तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के सदन में मोबाइल देख कर भड़क जाने का वीडियो सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर शेयर करते हुए लिखा ” दुर्भाग्य है कि बिहार को ऐसे रूढ़िवादी कालग्रस्त मुख्यमंत्री मिले हैं जो टेक्नोलॉजी के साथ-साथ युवा ,छात्र और महिला विरोधी है। “
उन्होंने लिखा नीतीश कुमार कहते हैं कि मोबाइल से 10 साल में दुनिया खत्म हो जाएगी. पर्यावरण के दृष्टिकोण से सदन को पेपरलेस बनाने की दिशा में प्रश्नों के ऑनलाइन उत्तर देने की व्यवस्था की गई है. अगर किसी माननीय सदस्य को पूरक प्रश्न पूछना है तो उसे मोबाइल और टैब से देखकर पूछना ही होगा लेकिन बिहार के कंप्यूटर संबंधित निरक्षर मुख्यमंत्री को उससे भी दिक्कत है।