Monday, January 12, 2026

Bihar: मोतिहारी में मजहबी उन्माद का आतंक, मुहर्रम जुलूस के दौरान हिंदू युवक की हत्या, कई घायल

Bihar: बिहार के मोतिहारी ज़िले के मेहसी थाना क्षेत्र अंतर्गत कनकटी गांव में मुहर्रम के जुलूस के दौरान एक खौफनाक घटना सामने आई है।

यह घटना बताती है कि मजहबी उन्माद का ज़हर किस तरह से आम ज़िंदगी को निगल रहा है।

बताया जा रहा है कि मुहर्रम के जुलूस से लौटते वक्त 30-35 मुस्लिम युवकों ने तलवारें लहराते हुए हिंदू समुदाय पर हमला कर दिया।

इस हमले की वजह एक पुरानी रंजिश बताई जा रही है।

खुलेआम चली तलवारें, बीच सड़क पर हमला

Bihar: चश्मदीदों के मुताबिक, यह हमला अचानक नहीं बल्कि एक सोची-समझी साजिश जैसा लग रहा था। वार्ड सदस्य निजामुद्दीन मिया पर हमले की अगुवाई करने का आरोप है।

भीड़ ने बीच सड़क पर तलवारों से हमला कर दिया जिससे पूरे गांव में अफरातफरी मच गई।

अजय यादव नामक युवक की हत्या कर दी गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

पीड़ितों बोले, “हम तो बस खड़े थे”

Bihar: घायल धनंजय कुमार ने अपनी आपबीती बताते हुए कहा, “हम तीन लोग बस खड़े थे। हमारे पास कोई हथियार नहीं था।

अचानक से तलवारें निकाली गईं और मेरे भाई पर हमला कर दिया गया। जब मैंने उसे बचाने की कोशिश की तो मुझ पर भी वार किया गया।”

क्या मुहर्रम अब नफरत फैलाने का जरिया बन गया है?

Bihar: यह पहली बार नहीं है जब मुहर्रम जैसे धार्मिक अवसर पर इस प्रकार की हिंसा सामने आई हो।

हर साल ऐसी खबरें आती हैं जहां जुलूस के दौरान हिंदू समुदाय को निशाना बनाया जाता है।

Bihar: पुलिस ने इस मामले में 12 लोगों को हिरासत में लिया है, लेकिन केवल गिरफ्तारी ही काफी नहीं। इस मामले में सख्त से सख्त सज़ा दी जानी चाहिए, ताकि ऐसा मजहबी आतंक दोबारा सिर न उठा सके।

जब पूरा समुदाय टारगेट हो, तो वह एक साधारण अपराध नहीं बल्कि साम्प्रदायिक आतंक बन जाता है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Muskaan Gupta
Muskaan Guptahttps://reportbharathindi.com/
मुस्कान डिजिटल जर्नलिस्ट / कंटेंट क्रिएटर मुस्कान एक डिजिटल जर्नलिस्ट और कंटेंट क्रिएटर हैं, जो न्यूज़ और करंट अफेयर्स की रिपोर्टिंग में सक्रिय रूप से कार्य कर रही हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 2 साल का अनुभव है। इस दौरान उन्होंने राजनीति, सामाजिक मुद्दे, प्रशासन, क्राइम, धर्म, फैक्ट चेक और रिसर्च बेस्ड स्टोरीज़ पर लगातार काम किया है। मुस्कान ने जमीनी रिपोर्टिंग के साथ-साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के लिए प्रभावशाली कंटेंट तैयार किया है। उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव और अन्य राजनीतिक घटनाक्रमों की कवरेज की है और जनता की राय को प्राथमिकता देते हुए रिपोर्टिंग की है। वर्तमान में वह डिजिटल मीडिया के लिए न्यूज़ स्टोरीज़, वीडियो स्क्रिप्ट्स और विश्लेषणात्मक कंटेंट पर काम कर रही हैं। इसके साथ ही वे इंटरव्यू, फील्ड रिपोर्टिंग और सोशल मीडिया जर्नलिज़्म में भी दक्ष हैं। मुस्कान का फोकस तथ्यात्मक, प्रभावशाली और जनहित से जुड़े मुद्दों को मजबूती से सामने लाने पर रहता है।
- Advertisement -
- Advertisement -

Latest article