Friday, November 7, 2025

बिहार चुनाव 2025: पीएम मोदी का विपक्ष पर तंज, बोले “RJD ने कॉन्ग्रेस की कनपटी पर कट्टा रखकर CM पद छीना”’

बिहार चुनाव 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (2 नवंबर 2025) को बिहार के आरा में जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी महागठबंधन पर तीखा वार किया।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

उन्होंने मंच से कहा कि एनडीए पूरी मजबूती के साथ बिहार के विकास के लिए एकजुट है, जबकि विपक्षी दलों में आपसी कलह मची हुई है।

पीएम मोदी ने कहा कि महागठबंधन में घमासान इस कदर है कि “देख लेना, चुनाव के बाद ये एक-दूसरे का ही सिर फोड़ेंगे।”

RJD-कॉन्ग्रेस पर सीधा निशाना, “CM पद कट्टा रखकर छीना गया”

बिहार चुनाव 2025: प्रधानमंत्री ने विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि नामांकन वापस लेने से ठीक एक दिन पहले बिहार में बंद कमरे में गुंडागर्दी का खेल खेला गया था।

पीएम मोदी ने कहा कि “कॉन्ग्रेस कभी नहीं चाहती थी कि मुख्यमंत्री पद पर RJD के नेता का नाम तय हो। लेकिन RJD ने कॉन्ग्रेस की कनपटी पर कट्टा रखकर जबरदस्ती CM पद अपने नाम कर लिया।”

उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि चुनाव से पहले ही महागठबंधन के अंदर इतनी नफरत भर गई है कि मतदान खत्म होने के बाद ये दोनों दल एक-दूसरे से भिड़ने लगेंगे।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विपक्ष को घेरा

बिहार चुनाव 2025: अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने हाल ही में हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए कहा कि भारत अब आतंकवादियों को उनके घर में घुसकर मारता है। उन्होंने कहा,

“हमारी सेना ने कमाल करके दिखाया, लेकिन कॉन्ग्रेस और RJD को सेना की सफलता पसंद नहीं आई।

धमाके पाकिस्तान में हुए, पर नींद उड़ी कॉन्ग्रेस के शाही परिवार की।”

मोदी ने कहा कि आज तक “पाकिस्तान और कॉन्ग्रेस के नामदार ऑपरेशन सिंदूर के सदमे से बाहर नहीं निकल पाए हैं।”

“गरीबों के लिए मोदी की गारंटी पूरी हुई”

बिहार चुनाव 2025: पीएम मोदी ने बिहार के विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि उनकी सरकार की गारंटी सिर्फ कागजों पर नहीं, ज़मीन पर दिखती है। उन्होंने कहा,

“मैंने गारंटी दी थी कि किसी भी गरीब माँ का बच्चा भूखा नहीं सोएगा। आज भोजपुर के लाखों परिवारों को पाँच साल से लगातार मुफ्त अनाज मिल रहा है।”

उन्होंने आगे कहा कि “बिहार में 60 लाख गरीब परिवारों को पक्के घर मिले हैं, जिनमें भोजपुर के करीब 1.15 लाख परिवार शामिल हैं।”

NDA का संकल्प, बिहार में एक करोड़ रोजगार

बिहार चुनाव 2025: पीएम मोदी ने अपने संबोधन में युवाओं के लिए बड़े ऐलान किए। उन्होंने कहा कि बिहार देश के सबसे युवा राज्यों में से एक है, और एनडीए का पूरा ध्यान शिक्षा और कौशल विकास पर केंद्रित है।

“हमारा लक्ष्य है कि बिहार का युवा बिहार में ही काम करे और बिहार का नाम रोशन करे।

आने वाले वर्षों में NDA सरकार बिहार में एक करोड़ रोजगार के अवसर सृजित करेगी।”

- Advertisement -

More articles

- Advertisement -

Latest article