Monday, October 20, 2025

बिहार चुनाव 2025: RJD ने 143 उम्मीदवारों की सूची जारी की, राघोपुर से फिर मैदान में उतरेंगे तेजस्वी यादव

बिहार चुनाव 2025 के लिए राजनीतिक तैयारी तेज हो चुकी है और इसी बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करके चुनावी माहौल को और गर्मा दिया है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

पार्टी ने कुल 143 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस सूची को जारी करते हुए दावा किया कि यह चुनाव बिहार की दिशा और दशा बदलने का निर्णायक अवसर साबित होगा।

RJD ने इस बार टिकट वितरण में युवाओं, महिलाओं और अल्पसंख्यक समुदायों को प्राथमिकता देते हुए सामाजिक और राजनीतिक संतुलन साधने की कोशिश की है।

तेजस्वी यादव एक बार फिर राघोपुर से अपनी परंपरागत सीट पर चुनाव लड़ेंगे, जहां उन्हें इस चुनाव में कड़ी टक्कर मिलने की संभावना जताई जा रही है।

बिहार चुनाव 2025: बड़े नामों को मिला मौका, महुआ में दिलचस्प मुकाबला

जारी सूची में कई दिग्गज चेहरों को शामिल किया गया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री जय प्रकाश यादव को झाझा से टिकट दिया गया है,

जबकि दरभंगा ग्रामीण सीट से छह बार के विधायक ललित यादव फिर चुनाव मैदान में उतरेंगे।

लालू प्रसाद यादव के भरोसेमंद भोला यादव को बहादुरपुर से उम्मीदवार बनाया गया है।

इसके साथ ही दिवंगत शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को रघुनाथपुर से टिकट दिया जाना पूरे बिहार में चर्चा का विषय बना हुआ है।

महुआ सीट इस बार हॉटस्पॉट मानी जा रही है, क्योंकि RJD ने यहां तेज प्रताप यादव के सामने मुकेश रोशन को उतारा है, जिससे मुकाबले में नया समीकरण तैयार होता दिख रहा है।

वहीं भोजपुरी अभिनेता और लोकप्रिय चेहरा खेसारी लाल यादव को छपरा से उम्मीदवार बनाकर RJD ने चुनावी मैदान में बड़ा दांव खेला है, क्योंकि इससे पार्टी को मनोरंजन जगत के बड़े जनाधार का फायदा मिलने की संभावना है।

सामाजिक समीकरण साधने की कोशिश

RJD ने इस बार अपनी सूची में 18 अल्पसंख्यक और 24 महिलाओं को टिकट देकर यह संदेश देने की कोशिश की है कि वह सामाजिक प्रतिनिधित्व, सामाजिक न्याय और संतुलन की राजनीति पर कायम है।

कई सीटों पर बाहुबली नेताओं के परिवारों को भी टिकट दिया गया है, जिसमें नवादा से कौशल यादव, मोकामा से वीना देवी और दानापुर से रीत लाल यादव शामिल हैं।

पार्टी का कहना है कि समाज के प्रत्येक वर्ग की भागीदारी ही सही मायने में लोकतंत्र को मजबूत बनाती है, इसलिए यह उम्मीदवार सूची केवल चुनावी रणनिति नहीं बल्कि सामाजिक साझेदारी का दस्तावेज है।

चुनावी जंग का शंखनाद

सूची जारी करते हुए RJD ने दावा किया कि बिहार अब बदलाव चाहता है और जनता इस बार बेरोजगारी, महंगाई और विकास की असफलताओं का जवाब मतदान से देगी।

पार्टी ने अपने सभी उम्मीदवारों को जीत का संदेश देते हुए साफ कहा कि यह चुनाव केवल सत्ता परिवर्तन नहीं बल्कि नए बिहार की परिकल्पना को साकार करने की लड़ाई है।

उम्मीदवार सूची जारी होते ही बिहार की राजनीति और गर्म हो गई है और अब आने वाले दिनों में तेजस्वी यादव बनाम एनडीए का मुकाबला और भी तेजी से उभरने वाला है।

Madhuri Sonkar
Madhuri Sonkarhttps://reportbharathindi.com/
ETV Bharat में एक साल ट्रेनिंग कंटेंट एडिटर के तौर पर काम कर चुकी हैं। डेली हंट और Raftaar News में रिपोर्टिंग, V/O का अनुभव। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और बॉलीवुड न्यूज पर अच्छी पकड़।
- Advertisement -

More articles

- Advertisement -

Latest article