Saturday, August 30, 2025

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस के मंच से मोदी को गाली, विपक्ष के लिए चुनाव में बनेगा “गले की फांस”

Bihar Election 2025: कुछ ही महीनों में बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे समय में दरभंगा में कांग्रेस नेता मोहम्मद नौशाद के मंच से पीएम मोदी को मां की गाली दी गयी। हालांकि गाली देने वाले आरोपी रफीक रिजवी को पुलिस ने अब हिरासत में ले लिया है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

इसके बाद से अब बिहार में सियासी हलचल और तेज हो गयी है। अमित शाह से लेकर नितीश कुमार सब विपक्ष पर हमलावर हो गए हैं।

पीएम मोदी को दी गयी ये गाली अब कांग्रेस पर ही इन चुनावों में भारी पड़ सकती है।

चुनावी इतिहास भी यही कहता है। पीएम मोदी को विपक्ष के कहे अपशब्द हमेशा कांग्रेस के लिए हार ही लेकर आये हैं।

अपशब्द और मोदी का चुनावी इतिहास

Bihar Election 2025: भारतीय राजनीति में एक पैटर्न साफ़ दिखता है। जब-जब नरेंद्र मोदी को अपशब्द कहे गए, तब-तब भाजपा ने इसे चुनावी हथियार बना लिया और अक्सर नतीजे उनके पक्ष में गए।

2007 में सोनिया गांधी ने मोदी को “मौत का सौदागर” कहा, लेकिन नतीजे में भाजपा फिर सत्ता में आई।

2013-14 में कांग्रेस नेताओं ने उन्हें “गंगू तेली”, “भस्मासुर” और “पागल कुत्ता” तक कहा, मगर 2014 का लोकसभा चुनाव भाजपा के प्रचंड बहुमत से जीता।

अपमान से उभरे बीजेपी के चुनावी हथियार

Bihar Election 2025: मनमोहन सरकार के दौरान मणिशंकर अय्यर ने मोदी को चाय बेचने वाले के रूप में तंज कसा।

भाजपा ने इसे “चाय पर चर्चा” अभियान में बदल दिया और मोदी को आम जनता से जोड़ने में सफलता पाई।

यही नहीं, अय्यर ने 2017 में उन्हें “नीच किस्म का आदमी” कहा, फिर भी गुजरात में भाजपा ने सत्ता बनाए रखी।

2019 में राहुल गांधी का नारा “चौकीदार चोर है” भी भाजपा पर उल्टा पड़ा और पार्टी ने 303 सीटों के साथ पहले से बड़ी जीत दर्ज की।

कांग्रेस नेताओं के विवादित बयान

Bihar Election 2025: कांग्रेस के कई नेताओं ने अलग-अलग मौकों पर पीएम मोदी को अपमानित करने वाले शब्द कहे।

अधीर रंजन चौधरी ने उन्हें “गंदी नाली का कीड़ा” कहा, जबकि बीके हरिप्रसाद ने भी गुजरात के सीएम रहते यही टिप्पणी की थी।

मल्लिकार्जुन खरगे ने कभी उन्हें “रावण” तो कभी “जहरीला सांप” कह दिया। हालांकि, इन बयानों का असर अक्सर भाजपा को मजबूत करने में ही दिखा।

दरभंगा की घटना और विपक्ष पर असर

Bihar Election 2025: दरभंगा की घटना में मोदी को मां की गाली देने के बाद भाजपा ने विपक्ष पर करारा हमला बोला है।

अमित शाह से लेकर नीतीश कुमार तक सभी नेताओं ने कांग्रेस और राजद को कटघरे में खड़ा किया है।

भाजपा का कहना है कि मोदी पर की गई गाली दरअसल पूरे पिछड़े और अति पिछड़े वर्ग का अपमान है।

पार्टी प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि कांग्रेस अपनी राजनीतिक कब्र खुद खोद रही है और बिहार की जनता इस बार भी जवाब देगी।

क्या बनेगा चुनावी टर्निंग प्वाइंट?

Bihar Election 2025: इतिहास गवाह है कि जब भी मोदी को व्यक्तिगत तौर पर निशाना बनाया गया, भाजपा ने इसे चुनावी एजेंडे में तब्दील कर दिया।

दरभंगा की यह घटना भी ऐसे वक्त पर हुई है जब बिहार चुनाव नज़दीक हैं।

अब देखना यह है कि क्या यह अपमानजनक टिप्पणी विपक्ष के लिए “सेल्फ गोल” साबित होगी और क्या भाजपा इस मुद्दे को चुनाव का टर्निंग प्वाइंट बना पाएगी।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article