Thursday, November 13, 2025

बिहार चुनाव 2025: शांभवी ने तेजस्वी पर कसा तंज, जानें कौन होगा अगला सीएम?

बिहार चुनाव 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले ही सियासत गरमा गई है। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने दावा किया था कि वह 18 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

इस बयान के बाद अब लोजपा (रामविलास) ने पलटवार किया है। पार्टी की सांसद शांभवी चौधरी ने तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा कि सपने देखना गलत नहीं,

लेकिन मुख्यमंत्री बनने का सपना देखना बेकार है, क्योंकि बिहार की जनता पहले ही तय कर चुकी है कि नीतीश कुमार ही एक बार फिर राज्य की कमान संभालेंगे।

नीतीश लेगें शपथ

पटना में मीडिया से बात करते हुए शांभवी चौधरी ने कहा कि एनडीए की सरकार फिर से बनने जा रही है और 14 नवंबर को नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

उन्होंने कहा, तेजस्वी यादव कहते हैं कि 18 नवंबर को शपथ लेंगे, लेकिन अब नतीजे आने में सिर्फ कुछ घंटे बाकी हैं।

उस दिन पूरा देश देखेगा कि असली जीत किसकी है और कौन बिहार का मुख्यमंत्री बनेगा।

बिहारियों के दिलों पर करते है राज

शांभवी चौधरी ने नीतीश कुमार के समर्थन में लगे ‘टाइगर जिंदा है’ वाले पोस्टर पर कहा कि यह जनता के विश्वास और कार्यकर्ताओं के उत्साह की निशानी है।

उन्होंने कहा, नीतीश कुमार सिर्फ एक नेता नहीं, बल्कि बिहार की जनता के दिलों में बसते हैं।

2005 में जितने मजबूत थे आज भी उतनी ही ईमानदारी से काम कर रहे हैं। जनता उनके अनुभव और साफ छवि पर भरोसा करती है।

महिलाओं बने सशक्त

शांभवी चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में महिलाओं की स्थिति में अभूतपूर्व बदलाव आया है। उन्होंने कहा, नीतीश जी ने महिलाओं को शिक्षा, राजनीति और नौकरियों में बराबर का हिस्सा दिया।

अब बिहार की महिलाएं सुरक्षित महसूस करती हैं और यही बिहार की नई पहचान है। जनता इस बदलाव को पसंद करती है और यही वजह है कि नीतीश कुमार पर भरोसा कायम है।

अब बूथ नहीं, वोट से होती है जीत

शांभवी चौधरी ने कहा कि बिहार में अब वह दौर खत्म हो गया जब चुनाव बूथ लूट से तय होते थे। उन्होंने कहा, अब बिहार में लोकतंत्र मजबूत हुआ है। लोग वोट से सरकार चुनते हैं, डर से नहीं।

एनडीए के नेता सालभर जनता के बीच रहते हैं, जबकि तेजस्वी यादव सिर्फ चुनाव के वक्त नजर आते हैं। नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री मोदी लगातार जनता के विकास के लिए काम कर रहे हैं।

जनता विकास चाहती है, वादों की राजनीति नहीं

तेजस्वी यादव पर तीखा प्रहार करते हुए शांभवी चौधरी ने कहा, अब बस 24 घंटे का वक्त है। देखते हैं कि आखिर 14 नवंबर को कौन शपथ लेता है।

बिहार की जनता ने एनडीए को चुना है और नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे।

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार स्थिर, सुरक्षित और विकसित राज्य बना है।

जनता विकास चाहती है, वादों की राजनीति नहीं। इसलिए एनडीए एक बार फिर सत्ता में लौटेगा और नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर नई सरकार की शुरुआत करेंगे।

Madhuri Sonkar
Madhuri Sonkarhttps://reportbharathindi.com/
ETV Bharat में एक साल ट्रेनिंग कंटेंट एडिटर के तौर पर काम कर चुकी हैं। डेली हंट और Raftaar News में रिपोर्टिंग, V/O का अनुभव। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और बॉलीवुड न्यूज पर अच्छी पकड़।
- Advertisement -

More articles

- Advertisement -

Latest article