Pakistan sent mangoes to Rahul Gandhi: एक तरफ बांग्लादेश हिंसा की आग में जल रहा है, तो वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान मैंगो डिप्लोमेसी के रास्ते भारत के विपक्षी सांसदों से संपर्क साधने में लगा हुआ है। हालाँकि, पाकिस्तान चाहता तो यही था कि INDIA गठबंधन सत्ता में आए, इसके लिए उसके कई नेताओं ने खुलकर बयान भी दिए थे।
पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने खुलकर विपक्ष के संभावित प्रधानमंत्री उम्मीदवार राहुल गांधी का समर्थन भी किया था। इसके अलावा कुछ ऐसी भी खबरें थीं कि पाकिस्तान से फर्जी सोशल मीडिया हैंडल्स, भारतीय चुनाव में विपक्ष के हित में माहौल बनाने और लोगों को भड़काने के लिए इस्तेमाल किए गए थे।
सिब्बल, थरूर, नदवी, बर्क को भी भेजे आम
पाकिस्तान ने लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी समेत 7 विपक्षी सांसदों को आम भेजे हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायुक्त ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी समेत 7 भारतीय सांसदों को आम के कार्टन भेजे हैं। राहुल के अलावा इन लोगों में पूर्व कांग्रेस नेता और वकील कपिल सिब्बल, कांग्रेस सांसद शशि थरूर, समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद मोहिब्बुल्लाह नदवी, सपा के ही जिया उर रहमान बर्क, अफजाल अंसारी और इकरा हसन को आम भेजे हैं।
तो क्या पाक के नजरिये का समर्थन है वजह?
पाकिस्तान ने अब एक तरह से विपक्षी सांसदों की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया है, ताकि वो अपने प्रति सॉफ्ट कार्नर का इस्तेमाल कर सके। दरअसल, गौर से देखने पर आप इनमे कुछ समानताएं भी पाएंगे। जैसे पाकिस्तान भी 370 हटने का विरोध करता है और भारत का विपक्ष भी, कपिल सिब्बल ने तो इसके लिए सुप्रीम कोर्ट में केस तक लड़ा था। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह एक बयान में कह चुके हैं कि यदि उनकी (कांग्रेस की) सरकार बनी, तो 370 वापस लागू किया जाएगा।
इधर कांग्रेस, उधर पाक है अग्निवीर के विरोध में
पाकिस्तान अग्निवीर योजना के विरोध में है, वो इसे इजराइल से जोड़कर देखता है। दरअसल, इजराइल में हर नागरिक के लिए कुछ सालों की सैन्य सेवा अनिवार्य है, जिससे दंगों-युद्ध आदि में 1 करोड़ की आबादी होने के बावजूद यहूदी भारी पड़ते हैं। भारत में भी विपक्ष अग्निवीर योजना का भरपूर विरोध करते हैं, राहुल गांधी कई बार इसे समाप्त करने की बात कह चुके हैं। इसके अलावा भारत में मुस्लिमों पर जुल्म हो रहा है, ये आरोप पाकिस्तान का भी है और भारत के विपक्ष का भी।
भाजपा हमलावर, पूछा ये कैसा रिश्ता है?
पड़ोसी मुल्क की इस मैंगो डिप्लोमेसी से भाजपा हमलावर हो गई है। भाजपा नेता अमित मालवीय ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि, ‘पाकिस्तान उच्चायोग इन चुनिंदा 7 भारतीय सांसदों को आम के कार्टन क्यों भेजेगा? राहुल गांधी, कपिल सिब्बल, शशि थरूर, मोहिब्बुल्लाह नदवी, जिया उर रहमान बर्क, अफजाल अंसारी और इकरा हसन। कुछ लोगों को आम कौन भेजता है, इससे भी पहचाना जा सकता है।’ वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी विपक्ष पर सवाल उठाए हैं।