Friday, September 20, 2024

BIG News: AAP का झूठ! जेल में कम नहीं हुआ केजरीवाल का वजन, तिहाड़ जेल की रिपोर्ट में दावा

Must read

Arvind Kejriwal Weight Loss Issue: तिहाड़ जेल में रहने के दौरान आप नेता मंत्री आतिशी ने दावा किया था कि दिल्ली सीएम केजरीवाल का वजन काफी कम हो गया। मंत्री आतिशी का यह दावा हाल ही जारी तिहाड़ जेल प्रशासन की रिपोर्ट से झूंठा साबित हो रहा है। जेल की रिपोर्ट में केजरीवाल का वजन कम नहीं हुआ।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा चुनाव प्रचार के लिए केजरीवाल को एक जून तक अंतिम जमानत दी गई थी। अब केजरीवाल को इसके आधार पर ही 2 जून को जेल में सरेंडर करना है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

तिहाड़ जेल ने जारी किया वजन माप का लेटर

इस मामले को तूल पकड़ने के बाद तिहाड़ जेल नंबर दो स्थित डिस्पेंसरी में जेल में रहने के दौरान चेक कराए गए केजरीवाल के वजन को लेकर एक लेटर जारी किया गया है। लेटर में बताया गया है कि एक अप्रैल, तीन अप्रैल, आठ अप्रैल, 16 अप्रैल, 29 अप्रैल और नौ मई को उनका वजन चेक कराया गया था. इस दौरान केजरीवाल का वजन क्रमशः 65, 66 और 64 किलोग्राम पाया गया था।

जेल में केजरीवाल का 7 किलो वजन कम हुआ: AAP

इधर, दिल्ली सीएम केजरीवाल ने चिकित्सा संबंधी जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट से एक सप्ताह के लिए अंतरिम जमानत बढ़ाने की मांग की थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया। आम आदमी पार्टी की ओर से यह दलील दी जा रही है कि केजरीवाल जीवन के लिए घातक बीमारी से जूझ रहे हैं। इसकी वजह से तिहाड़ में उनका वजन 7 किलो कम हो गया था। इसके आधार पर उन्हें अपनी बीमारी संबंधी जांच करने के लिए कोर्ट से सात दिन की अंतरिम जमानत बढ़ाई जानी चाहिए।

आतिशी ने लगाया था यह आरोप

दिल्ली सरकार की मंत्री आतिश ने आरोप लगाया था क‍ि केजरीवाल जब ईडी की हिरासत में थे तब उनका अचानक से वजन घट गया। उन्होंने कोर्ट में 7 दिनों की अंतर‍िम जमानत की अपील की, ताकि मेड‍िकल टेस्ट करवा सकें, लेकिन ईडी केजरीवाल के मेड‍िकल टेस्‍ट नहीं होने देना चाहती है। आतिशी ने कहा कि केजरीवाल ने डॉक्टर से जांच करवाई है. डॉक्टर ने उनको कई मेड‍िकल टेस्ट प्र‍िसक्राइब क‍िए हैं, ज‍िनमें ब्लड टेस्ट, कार्डियक टेस्ट और पूरे शरीर का सीटी स्कैन करना आद‍ि शाम‍िल है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article