Wednesday, December 11, 2024

Rajasthan: राजस्थान में प्रवासी राजस्थानियों के लिए अलग से विभाग बनाएगी भजनलाल सरकार

Rising Rajasthan Global Investment Summit 2024: राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के दूसरे दिन मंगलवार को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि राजस्थान में प्रवासियों के लिए एक अलग से विभाग बनाया जाएगा। यह विभाग प्रवासियों से जुड़े मामलों को देखेगा और उनके लिए योजनाएं भी बनाएगा। साथ ही अब प्रदेश में हर साल 10 दिसंबर को प्रवासी राजस्थानी दिवस मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार प्रवासी राजस्थानी अवॉर्ड भी देगी। मुख्यमंत्री ने यह घोषणा इन्वेस्टमेंट समिट में प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

राजस्थान का हर कोना विविधताओं का कराता है दर्शन

मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्‍थान में अपार संभावनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि यहां का हर कोना, अपनी समृद्ध धरोहर, प्रकृति, संस्कृति और विविधताओं का दर्शन करवाता है। यहां वाइल्‍ड लाइफ, वेलनेस, वेडिंग एवं धार्मिक पर्यटन के बढ़ने के कारण होटलों की मांग तेजी से बढ़ रही है। राजस्थान में प्रति वर्ष देश-विदेश से करोड़ों पर्यटक आते हैं। खनन क्षेत्र में भी असीमित संभावनाएं हैं। हमने हाल ही में राजस्थान खनिज नीति 2024 एवं राजस्थान एम-सैंड पॉलिसी 2024 लॉन्च की है। राजस्थान में ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, इंजीनियरिंग, वस्त्र, चिकित्सा उपकरण, रक्षा उपकरण, खाद्य प्रसंस्करण, डेटा सेंटर जैसे क्षेत्रों में भी निवेश के लिए बेहतरीन अवसर हैं।

राजस्थान में निवेश के लिए अनुकूल वातावरण

मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि हमने निवेशकों के लिए एक ऐसा माहौल तैयार किया है, जहां उन्हें हर संभव सुविधाएं मिलेंगी। हमने निवेश के लिए सरकारी प्रक्रियाओं को सरल बनाया है तथा उद्योगों में नवाचारों को प्रोत्साहित किया है। उन्होंने कहा कि निवेशकों के लिए 10 नई नीतियां बनाने के साथ ही राज निवेश पोर्टल से समयबद्ध मंजूरी भी सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने प्रवासी राजस्थानियों से अपील की है कि वे राज्य के विकास में भागीदार बनें तथा अपनी मातृभूमि में निवेश कर अपनी आने वाली पीढ़ी के जुड़ाव को मजबूत करें।

जहां न पहुंचे बैलगाड़ी, वहां पहुंचे मारवाड़ी : राज्यपाल

इस दौरान राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने कहा कि राजस्थानी जहां-जहां जाकर बसे हैं, वहां की अर्थव्यवथा में उन्होंने सुधार किया है। प्रदेश की जनसंख्या करीब 8 करोड़ है, जबकि 2 करोड़ से ज्यादा लोग अन्य राज्यों में या अन्य देशों में प्रवास करते हैं। इन सभी को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा बुलाकर राजस्थान में निवेश के लिए आमंत्रित करें। उन्होंने कहा कि प्रवासी राजस्थानियों पर राजस्थान का अधिकार है। वे यहां आएं और मातृ भूमि का ऋण चुकाने के लिए निवेश करें। उन्होंने कहा कि हमारे महाराष्ट्र में कहावत है, जहां न पहुंचे बैलगाड़ी, वहां पहुंचे मारवाड़ी। राजस्थानी जहां गए हैं वहां अच्छा कार्य किया। उन्होंने मुख्यमंत्री की पहल पर निवेश प्रोत्साहन के लिए किए जा रहे विशेष प्रयासों को महत्वपूर्ण बताया और निवेश नीति की सराहना की।

राजस्थान को नंबर 1 बनाने का संकल्प लें : माथुर

सम्मेलन में सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर ने कहा कि गत 10 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया का नेतृत्व कर रहा है तथा विश्व गुरु एवं सोने की चिड़िया बनने की राह पर है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के अथक परिश्रम से राइजिंग राजस्थान बेहद सफल कार्यक्रम साबित हुआ है। मुख्यमंत्री प्रवासी राजस्थानियों के किसी भी काम में कमी नहीं आने देंगे। उन्होंने प्रवासी राजस्थानियों से कहा कि वे साल में एक बार जरूर अपने गांव जाएं तथा सब मिलकर राजस्थान को हिंदुस्तान का नंबर 1 प्रदेश बनाने का संकल्प लें।

मारवाड़ियों का दुनिया भर में डंका बजा : यादव

केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सुशासन की नई परिभाषा बनी है तथा सुशासन से सिस्टम में त्वरित एवं सटीक निर्णय में आसानी हुई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने 1 वर्ष में ही शाहपुरा से जर्मनी तक डूंगरपुर से इंग्लैंड तक राइजिंग समिट का माहौल बनाया है तथा निवेशकों के लिए एक सफल कार्यक्रम का संचालन किया है। उन्होंने कहा कि मारवाड़ियों की अपार उद्योग की क्षमता, निर्विवाद रहने की कला तथा संस्कारों से दुनिया भर में मारवाड़ियों का डंका बजा है।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article