Bengal Protest: कोलकाता में आर जी कर मेडिकल कॉलेज में लेडी डॉक्टर के साथ रेप-मर्डर की वारदात हुई है। इस मामले का विरोध पूरा देश कर रहा है। कई जगह विरोध प्रदर्शन जारी है। देश भर के रेजिडेंट डॉक्टर्स हड़ताल पर चले गए हैं। हर बीतते दिन के साथ विरोध प्रदर्शन बढ़ता जा रहा है।
कोलकाता में 14 अगस्त यानि बुधवार की रात आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर कुछ लोगों ने हमला किया। उन्होनें प्रदर्शन कर रहे कई डॉक्टर्स को मारा साथ ही पूरे हॉस्पिटल में भी तोड़-फोड़ की। इस घटना के बाद अब सरकार ने एक कड़ा एक्शन लिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से एक मेमोरेंडम जारी किया गया है, जिसमें हेल्थकेयर वर्कर्स के साथ हिंसा होने पर 6 घंटे के अंदर-अंदर एफआईआर दर्ज हो।
जारी किये गए मेमोरेंडम के मुताबिक, ड्यूटी पर तैनात हेल्थकेयर वर्कर के साथ मारपीट या कोई भी हिंसा होती है तो अस्पताल/इंस्टिट्यूशन के हेड के ऊपर घटना के 6 घंटे केअंदर-अंदर एफआईआर दर्ज कराने की जिम्मेदारी होगी। इस मेमोरेंडम को दो वजहों से जारी किया गया है। जिसमें पहली पहला वजह है कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में लेडी डॉक्टर के साथ रेप-मर्डर का मामला और दूसरी वजह है वहां प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों पर कुछ लोगों द्वारा 14 अगस्त की रात हमला किया जाना।
Bengal Protest: 14 अगस्त के दिन कॉलेज में क्या हुआ था
14 अगस्त वाले दिन रात को बड़ी संख्या में आम लोग और डॉक्टर्स लेडी डॉक्टर के साथ जो हुआ उसकी न्याय की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। तभी कुछ 50 से ज्यादा लोगों का एक ग्रुप हॉस्पिटल में ट्रक के अंदर बैठ घुस आया और उस भीड़ में शामिल हो गया। वो लोग खुद को प्रदर्शनकारियों के रूप में दिखा रहे थे, लेकिन कुछ समय बाद ही उनका उपद्रवी चेहरा सामने आ गया। इन घटिया लोगों ने सबूत मिटाने के लिए अस्पताल में तोड़-फोड़ की और वहां मौजूद पुलिसकर्मियों पर पथराव भी कर दिया। भीड़ को इधर-उधर करने के लिए आंसू के गोले छोड़ने की नौबत आ गयी थी।
वो लोग अपने साथ पत्थर, ईंटें और छाडे लेकर आये थे जिनकी मदद से उन्होंने अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड, नर्सिंग स्टेशन, मेडिकल और ओपीडी में खुद तोड़-फोड़ कर दी। सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए गए और उस जगह पर भी तोड़फोड़ की, जहां डॉक्टर्स विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। हादसे में कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की भी खबरें सामने आयी साथ ही कई वीडियोस भी सोशल मीडिया पर सामने आये हैं।
पुलिस ने 19 लोगों को किया गिरफ्तार
कोलकाता पुलिस ने आरजी कर अस्पताल में उपद्रव मचाने वाले ग्रुप में से कई लोगों की सोशल मीडिया से पहचान कर उनकी गिरफ्तारी कर ली है। पुलिस ने बताया कि अभी तक 19 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है। अभी तक ये सामने नहीं आया है कि ये उपद्रवी किस संगठन के थे। कई लोगों का कहना है कि इन्हें ममता बैनर्जी की पार्टी ने ही भेजा था।