Be Aware while talking on Call: देश की सुरक्षा एजेंसियां इन दिनों पूरी तरह अलर्ट पर हैं। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद कई संदिग्धों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
इन गिरफ्तारियों में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का नाम सामने आने से हलचल मच गई है। इसके बाद खुफिया एजेंसियों ने सर्विलांस और निगरानी को और तेज कर दिया है।
Table of Contents
बार-बार बोले कुछ शब्द, तो अलर्ट हो जाता है सिस्टम
Be Aware while talking on Call: अगर आप फोन पर बातचीत के दौरान बार-बार कुछ खास शब्दों का इस्तेमाल करते हैं तो आप अनजाने में एजेंसियों के रडार पर आ सकते हैं।
ऐसे शब्द जो आतंकवाद, हिंसा या देशविरोधी गतिविधियों से जुड़ते हैं, उन्हें सुरक्षा एजेंसियां ट्रैक करती हैं। जैसे – हैकिंग, बम, ब्लास्ट, आरडीएक्स, अटैक, मिशन, ऑपरेशन, आईएसआई, जिहाद आदि।
जानें कौन-कौन सी एजेंसियां रख रही हैं नजर
Be Aware while talking on Call: देश की इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB), नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) और साइबर क्राइम सेल जैसी एजेंसियां इन दिनों न केवल संदिग्ध लोगों पर बल्कि आम नागरिकों के कॉल डेटा, इंटरनेट ट्रैफिक और सोशल मीडिया गतिविधियों पर भी नजर रख रही हैं। खासकर ऐसे लोग जो किसी एक क्षेत्र से बार-बार ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं, उन पर विशेष निगरानी रहती है।
क्या हर कोई आएगा जांच के दायरे में?
Be Aware while talking on Call: अगर आप एक-दो बार मजाक में या सामान्य बातचीत में इन शब्दों का इस्तेमाल करते हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है। लेकिन अगर किसी खास लोकेशन से लगातार या संदिग्ध संदर्भ में इन शब्दों का प्रयोग हो रहा है तो उस स्थिति में एजेंसियां सक्रिय हो सकती हैं। पूछताछ की जा सकती है, हालांकि सीधे गिरफ्तारी का कोई नियम नहीं है।
सरकार ने क्या कहा?
Be Aware while talking on Call: सरकार ने साफ किया है कि आम नागरिकों की प्राइवेसी का सम्मान किया जाता है। लेकिन अगर कोई बातचीत या व्यवहार राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बनता है तो संचार माध्यमों पर निगरानी रखना जरूरी हो जाता है। ऐसे मामलों में जरूरी हुआ तो पुलिस एक्शन ले सकती है।
जिम्मेदार नागरिक बनें
Be Aware while talking on Call: डिजिटल युग में जहां संचार बेहद आसान हो गया है, वहीं यह खतरे भी साथ लाता है। इसलिए फोन कॉल या मैसेज करते समय अपने शब्दों का चयन सावधानी से करें। आपकी सतर्कता न सिर्फ आपको बल्कि देश की सुरक्षा को भी मजबूत बनाएगी।