बाड़मेर में दर्दनाक हादसा: राजस्थान में लगातार हो रहे भीषण सड़क हादसे लोगों को दहला रहे हैं। जैसलमेर बस अग्निकांड में 20 लोगों की मौत के महज दो दिन बाद ही बाड़मेर जिले से एक और दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है।
यहां एक स्कॉर्पियो कार ट्रेलर से टकरा गई, जिसके बाद गाड़ी में भयानक आग लग गई। हादसे में चार दोस्तों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया है।
रात 2:30 बजे ट्रेलर से भिड़ी स्कॉर्पियो, आग की लपटों में समाए पांच दोस्त
बाड़मेर में दर्दनाक हादसा: यह हादसा सिणधरी थाना क्षेत्र में देर रात करीब 2:30 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो तेज रफ्तार में थी और ट्रेलर से आमने-सामने की टक्कर के बाद उसमें भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि गाड़ी में बैठे युवकों को बाहर निकलने का कोई मौका नहीं मिला। देखते ही देखते पूरी स्कॉर्पियो आग के गोले में तब्दील हो गई।
घर से महज 30 किलोमीटर की दूरी पर थी स्कॉर्पियो
पुलिस के अनुसार, हादसे के समय गाड़ी में पांच दोस्त सवार थे जो किसी काम से बाहर गए थे और घर लौट रहे थे। वे अपने घर से महज 30 किलोमीटर की दूरी पर थे जब यह भयावह घटना घट गई। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई, लेकिन आग की लपटें इतनी भयानक थीं कि कोई पास तक नहीं जा सका।
मृतकों की पहचान और हालत गंभीर एक युवक की
बाड़मेर में दर्दनाक हादसा: मौत का शिकार हुए युवकों की पहचान मोहन सिंह, शंभू सिंह, पंचाराम देवासी और प्रकाश के रूप में हुई है। सभी की उम्र 22 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है। वहीं, एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया है, जिसे नाजुक हालत में बाड़मेर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने बताया कि झुलसे युवक की हालत अत्यंत गंभीर बनी हुई है।
फायर ब्रिगेड ने काबू पाया, हाईवे लंबे समय तक रहा बंद
बाड़मेर में दर्दनाक हादसा: हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे के कारण मेगा हाईवे पर यातायात बाधित हो गया था। पुलिस और प्रशासन ने घटनास्थल पर पहुंचकर जले हुए वाहनों को किनारे करवाया, जिसके बाद करीब एक घंटे में ट्रैफिक बहाल हो सका।
जैसलमेर-बाड़मेर हादसों ने उठाए सड़क सुरक्षा पर सवाल
राजस्थान में बीते कुछ दिनों से सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। जैसलमेर में बस अग्निकांड में 20 लोगों की दर्दनाक मौत के बाद अब बाड़मेर में चार युवकों की असमय मौत ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है।
लगातार हो रहे इन हादसों ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा, भारी वाहनों की निगरानी और रफ्तार नियंत्रण को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।