सितम्बर के महीने के साथ ही त्योहारों की भी शुरुवात हो चुकी है। केवल इस महीने में ही कई त्यौहार पड़ रहे है। ऐसे में बैंकों में छुट्टियों की भरमार है। इस महीने बैंकों में लगातार 9 दिन की छुट्टी रहने वाली है। इतनी लम्बी छुट्टी के कारण लोगों के जरूरी काम न अटके इसलिए भारतीय रिजर्व बैंक महीना शुरू होने से पहले ही छुट्टियों की लिस्ट जारी कर देता है।
बैंकों में सितम्बर में कितने अवकाश
इस महीने में 14 तारिक से लेकर तक़रीबन 29 सितम्बर तक की छुट्टी रहेगी। जिसमे 14 और 15 तारिक को दूसरे शनिवार और रविवार का अवकाश रहेगा। इसके बाद:
16 सितंबर, 2024- बारावफात के कारण चेन्नई, देहरादून, लखनऊ, कोच्चि, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू,अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, कानपुर,रांची, श्रीनगर और त्रिवेंद्रम में बैंक बंद रहेंगे।
17 सितंबर, 2024- मिलाद-उन-नबी की वजह से रायपुर और गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे।
18 सितंबर, 2024- पंग-लहबसोल की वजह से बैंकों में अवकाश रहेगा।
20 सितंबर, 2024- ईद-ए-मिलाद-उल-नबी पर श्रीनगर में बैंक अवकाश रहेंगा ।
21 सितंबर, 2024- श्री नारायण गुरु समाधि दिवस पर त्रिवेंद्रम और कोच्चि में बैंक बंद रहने वाले हैं।
22 सितंबर, 2024- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
23 सितंबर,2024- महाराजा हरि सिंह के जन्मदिवस पर जम्मू और श्रीनगर में बैंकों में अवकाश रहेगा।
24 से लेकर 27 तारिक तक आम दिनों की तरह काम करेगा।
28 सितंबर, 2024- चौथे शनिवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
29 सितंबर, 2024- रविवार के दिन देश भर में बैंक बंद रहने वाले हैं।
ऑनलाइन करें सभी काम
इतनी छुट्टी के बाद भी आपके बैंक का काम नहीं रुकेगा। अब कॅश विड्रावल के लिए एटीएम का इस्तेमाल कर सकते है। वहीँ पैसे जमा करने के लिए भी इसका इस्तेमाल हो सकता है। इसके अलावा पैसे ट्रांसफर करने के लिए आप UPI या नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते है।