Wednesday, January 28, 2026

Bangladesh: भारत को आंख दिखाओ और फिर खैरात भी यहीं से मांगो

Bangladesh में तख्तापलट के बाद मो. यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार बनी है। जब से ये सरकार बनी तभी से इसके अधिकारी भारत के खिलाफ लगातार जहर उगल रहे है। कभी शेख हसीना को नाम पर तो कभी किसी और कारण से। लेकिन यही तेवर दिखाने वाली सरकार को अब भारत से भर-भरकर खैरात भी चाहिए।

बांग्लादेश के भारत विरोधी एजेंडा की खुली पोल

भारत के बांग्लादेश से अच्छे संबंध शेख हसीना की वजह से थे लेकिन अब उनकी सरकार गिरने के बाद से इन दोनों देशों के रिश्ते भी डामाडोल हो गए हैं। उसके बाद वहां मो. यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार का गठन हुआ है जो जबसे सत्ता में आयी है भारत को नीचे दिखाने की कोशिश कर रही है। कभी शेख हसीना को वापस लौटाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट जाया जा रहा है तो कभी बारिश में डैम खुलने के कारण बांग्लादेश में बाढ़ के हालत बने है ये बताया जा रहा है। एक महीने के भीतर ही इस सरकार ने ऐसे काण्ड किये हैं जिनसे इनका भारत विरोधी एजेंडा साफ दिखाई देने लगा है।

लेकिन अब जब बात आती है खैरात की तो इनको हाथ भी भारत के आगे ही फैलाने हैं। बांग्लादेश नहीं चाहता कि भारत के फण्ड से उनके देश में चल रहे किसी भी प्रोजेक्ट पर आंच आये। ऐसा किसी और ने नहीं बल्कि बांग्लादेश की फाइनेंस मिनिस्ट्री के एडवाइजर ने कहा है। बांग्लादेश में मीडिया से बातचीत के दौरान अंतरिम सरकार के फाइनेंस एडवाइजर सालेहुद्दीन अहमद ने एक स्टेटमेंट दिया। उन्होनें कहा कि भारत जिन प्रोजेक्ट्स को फंड कर रहा है वो हमारे लिए बेहद जरुरी हैं। बांग्लादेश की नयी सरकार में भी ये सभी परियोजनाएं जारी रहेगी। उन्होनें आगे ये भी कहा कि बांग्लादेश, भारत से सहयोग बनाये रखने की उम्मीद रखता है।

इतना ही नहीं बांग्लादेश को भारत से और प्रोजेक्ट्स भी चाहिए

सालेहुद्दीन अहमद (बांग्लादेश के फाइनेंस एडवाइजर) का कहना है कि ये प्रोजेक्ट्स तो चलेंगे साथ ही इनको बांग्लादेश के फायदे के लिए भारत से एक और बड़ा प्रोजेक्ट चाहिए। वो कहते है कि ये चले रहे प्रोजेक्टस को किसी भी हाल में रुकने नहीं देंगे और भारत से बात करके फंडिंग जारी रखेंगे। ये बांग्लादेश भारत से आर्थिक सहायता मांग रहा है लेकिन इनकी कथनी और करनी में काफी फर्क है।

एक महीने में 3 बार बांग्लादेश ने भारत पर लगाए लांछन

शेख हसीना की सरकार के समय में भारत और बांग्‍लादेश संबंध काफी अच्छे थे। जी20 के वक्‍त पीएम मोदी ने खुद वर्ल्‍ड लीडर्स से शेख हसीना को मिलवाया था। लेकिन हसीना के इस्तीफे के बाद एक महीने में ही बांग्‍लादेश भारत पर तीन बार लांछन लगा चुका है।

सबसे पहले मानसून बारिश के दौरान बांग्लादेश ने भारत पर ज्यादा पानी छोड़कर उन्हें डुबाने का आरोप लगाया। जब इस से भी उनकी दाल नहीं गली तो फिर बांग्लादेश ने भारत के बॉर्डर पर तैनात बीएसएफ के जवानों को निशाना बनाया। अवैध रूप से दो अलग घटनाओं में बांग्लादेश के लोगों ने भारत में घुसने की कोशिश की जिसमें एक शख्स और बच्ची गोलीबारी में मारी गयी। बांग्लादेश ने इसपर भी औरचारिक तौर से विरोध जताया। जब इस से भी उनका मन नहीं भरा तो बांग्लादेश ने ये तक कह दिया कि शेख हसीना को वापस लाने के लिए वो अंतरराष्‍ट्रीय कोर्ट तक जायेंगे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Muskaan Gupta
Muskaan Guptahttps://reportbharathindi.com/
मुस्कान डिजिटल जर्नलिस्ट / कंटेंट क्रिएटर मुस्कान एक डिजिटल जर्नलिस्ट और कंटेंट क्रिएटर हैं, जो न्यूज़ और करंट अफेयर्स की रिपोर्टिंग में सक्रिय रूप से कार्य कर रही हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 2 साल का अनुभव है। इस दौरान उन्होंने राजनीति, सामाजिक मुद्दे, प्रशासन, क्राइम, धर्म, फैक्ट चेक और रिसर्च बेस्ड स्टोरीज़ पर लगातार काम किया है। मुस्कान ने जमीनी रिपोर्टिंग के साथ-साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के लिए प्रभावशाली कंटेंट तैयार किया है। उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव और अन्य राजनीतिक घटनाक्रमों की कवरेज की है और जनता की राय को प्राथमिकता देते हुए रिपोर्टिंग की है। वर्तमान में वह डिजिटल मीडिया के लिए न्यूज़ स्टोरीज़, वीडियो स्क्रिप्ट्स और विश्लेषणात्मक कंटेंट पर काम कर रही हैं। इसके साथ ही वे इंटरव्यू, फील्ड रिपोर्टिंग और सोशल मीडिया जर्नलिज़्म में भी दक्ष हैं। मुस्कान का फोकस तथ्यात्मक, प्रभावशाली और जनहित से जुड़े मुद्दों को मजबूती से सामने लाने पर रहता है।
- Advertisement -
- Advertisement -

Latest article