Friday, December 26, 2025

Bangladesh Protest: बांग्लादेश बना तालिबान, शेख हसीना ने दिया इस्तीफा, प्रदर्शनकारियों ने मचाया तहलका

Bangladesh Protest: बांग्लादेश के हालत बिगड़ते जा रहे हैं। शेख हसीना प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दे चुकी हैं। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश में पीएम शेख हसीना के इस्तीफे का जश्न मनाने के दौरान होटल पर हमला कर दिया और 8 लोगों को जिन्दा जला दिया।

बांग्लादेश के हालात अब बिगड़ते जा रहे हैं। शेख हसीना अपने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे चुकी हैं। अब प्रदर्शनकारियों की तालिबानी करतूतें सामने आ रही है। सोमवार को बांग्लादेश के जेसोर जिले में स्थित एक होटल में आग लगा दी। उस आग में झुलसकर 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी और लगभग 84 से ज्यादा लोग घायल हैं। उस होटल टल के मालिक जेसोर जिले के अवामी लीग के महासचिव शाहीन चकलादार थे।

वहां के डिप्टी कमिश्नर अबरारुल इस्लाम ने इस मामले की पुष्टि की। मृतकों में से दो लोगों की पहचान हो गयी है। उनकी पहचान 20 वर्षीय चयन और 19 वर्षीय सेजन हुसैन के नाम से हुयी है। अस्पताल के एक कर्मचारी हारुन रशीद ने बताया कि कम से कम 84 लोग वहां इलाज करा रहे हैं, जिनमें ज्यादातर स्टूडेंट्स हैं।

शहर में सभा कोनों में हजारों लोग प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे देने की ख़ुशी मना रहे थे। जश्न के दौरान कुछ लोगों ने चित्तरमोर इलाके में जाबिर होटल में आग लगा दी और उसको पूरा तोड़-फोड़कर राख कर दिया। वहीं, जिला अवामी लीग कार्यालय और शरशा और बेनापोल क्षेत्रों में 3 और अवामी लीग नेताओं के घरों पर प्रदर्शनकारियों ने हमला कर दिया।

बांग्लादेश या तालिबान

बांग्लादेश में अब तक 300 से जयादा निस्रदोष लोगों को मौत के घाट उतारा जा चुका है। ये सूत्रों के मुताबिक आये आंकड़ें है । बांग्लादेश की तरफ से इसे लेकर अभी कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया गया है। बांग्लादेश की सड़कों पर रविवार को जो हिंसा भड़की उसमें मरने वालों की संख्या 300 के लगभग पहुंच गयी है। प्रदर्शनकारियों के आक्रोश ने बांग्लादेश को तालिबान बना कर रख दिया है।

बांग्लादेश में हिंसा क्यों भड़की

बांग्लादेश में पिछले महीने सरकार विरसड़ी प्रदर्शन शुरू हुए थे। वहां कुछ यूनिवर्सिटी के छात्र आरक्षण को लेकर मांग कर रहे थे। उनकी मांग थी कि नौकरी में बांग्लादेश की आजादी के लिए पाकिस्तान के खिलाफ मुक्तियुद्ध में हिस्सा लेने वाले परिवारों के लिए एक तिहाई आरक्षण का जो नियम है उसे खत्म कर दिया जाए।

शेख हसीना से लोग क्यों नाराज है

बांग्लादेश में लगभग 1.80 करोड़ युवा बेरोजगार हैं। वहां यूनिवर्सिटी पास छात्रों के पास नौकरियां नहीं है। हालांकि बांग्लादेश टेक्स्टाइल क्षेत्र का अच्छा नाम है। वहां बने रेडिमेड कपड़े सारी दुनिया में एक्सपोर्ट होते हैं। इस उद्योग में लगभग 40 लाख लोगों के पास बांग्लादेश में रोजगार है। मगर इन नौकरियों में कॉलेजों के पढ़े-लिखे छात्रों के लिए नौकरियां मिलना के मौके बहुत कम है।

ये भी पढ़ें: Waqf Board: क्या है वक्फ बोर्ड जिसकी शक्तियों पर लगाम लगाएगी मोदी सरकार, जानें सब

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Muskaan Gupta
Muskaan Guptahttps://reportbharathindi.com/
मुस्कान डिजिटल जर्नलिस्ट / कंटेंट क्रिएटर मुस्कान एक डिजिटल जर्नलिस्ट और कंटेंट क्रिएटर हैं, जो न्यूज़ और करंट अफेयर्स की रिपोर्टिंग में सक्रिय रूप से कार्य कर रही हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 2 साल का अनुभव है। इस दौरान उन्होंने राजनीति, सामाजिक मुद्दे, प्रशासन, क्राइम, धर्म, फैक्ट चेक और रिसर्च बेस्ड स्टोरीज़ पर लगातार काम किया है। मुस्कान ने जमीनी रिपोर्टिंग के साथ-साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के लिए प्रभावशाली कंटेंट तैयार किया है। उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव और अन्य राजनीतिक घटनाक्रमों की कवरेज की है और जनता की राय को प्राथमिकता देते हुए रिपोर्टिंग की है। वर्तमान में वह डिजिटल मीडिया के लिए न्यूज़ स्टोरीज़, वीडियो स्क्रिप्ट्स और विश्लेषणात्मक कंटेंट पर काम कर रही हैं। इसके साथ ही वे इंटरव्यू, फील्ड रिपोर्टिंग और सोशल मीडिया जर्नलिज़्म में भी दक्ष हैं। मुस्कान का फोकस तथ्यात्मक, प्रभावशाली और जनहित से जुड़े मुद्दों को मजबूती से सामने लाने पर रहता है।
- Advertisement -

More articles

- Advertisement -

Latest article