Sunday, November 24, 2024

Bangladesh Crisis: “गाजा के मुसलमानों से हमदर्दी, बांग्लादेश के हिंदुओं पर चुप्पी” अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी को खूब सुनाई खरी-खरी

Anurag Thakur On Bangladesh Crisis: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसदों ने विपक्षी दलों की आलोचना करते हुए लोकसभा में कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों की स्थिति पर उनकी (विपक्ष की) चुप्पी दुर्भाग्यपूर्ण है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

लोकसभा में बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को यह कहते हुए घेरने की कोशिश की कि नेता प्रतिपक्ष ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के बारे में (कुछ) नहीं बोला है। उन्होंने पूछा आखिर क्या मजबूरी थी? आपने गाजा के बारे में बात की, लेकिन बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के बारे में नहीं।’’

‘पीएम मोदी ने जताई चिंता, विपक्ष के नेता चुप’

अनुराग ठाकुर ने कहा कि जब बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने कार्यभार संभाला, तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें बधाई दी, लेकिन साथ ही उन्होंने उनसे अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भी कहा। ठाकुर ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि नेता प्रतिपक्ष ने अंतरिम सरकार (बांग्लादेश की) को बधाई दी, लेकिन हिंदुओं और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का जिक्र नहीं किया।

बीजेपी सांसदों की सरकार से हस्तक्षेप की मांग

  • ओडिशा के ढेंकनाल से बीजेपी सांसद रुद्र नारायण पाणि ने भी बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों पर हमले का मुद्दा उठाते हुए कहा कि भारत सरकार को उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हस्तक्षेप करना चाहिए।
  • असम के दरांग-उदलगुरी से बीजेपी सांसद दिलीप सैकिया ने भी बांग्लादेश की स्थिति पर चिंता जताई और सरकार से भारत-बांग्लादेश सीमा पर सुरक्षा मजबूत करने का आग्रह किया।
  • अंडमान और निकोबार द्वीप समूह से बीजेपी सांसद बिष्णु पद रे ने कहा, ‘‘कांग्रेस, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी और तृणमूल कांग्रेस को बांग्लादेश की घटना की निंदा करनी चाहिए, लेकिन वे चुपचाप बैठे हैं।’’
- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article