Tuesday, January 7, 2025

Bangladesh: भारत के पूर्वोत्तर राज्यों पर कब्ज़ा करना चाहती है बांग्लादेशी सरकार, जानें कितनी देर में पूरा बांग्लादेश खत्म कर सकती है भारतीय सेना

Bangladesh: अभी कुछ दिन पहले बांग्लादेश के अंतर‍िम सरकार में सलाहकार और मो यूनुस के करीबी महफूज आलम ने हाल ही में एक विवादित पोस्ट फेसबुक पर डाली, जिसमें पश्चिम बंगाल, असम और त्रिपुरा को बांग्लादेश का हिस्सा बताया गया। इस पोस्ट में एक नक्शा भी था, जिसमें ये राज्य बांग्लादेश का हिस्सा दिखाए गए थे, हालांकि बाद में इसे डिलीट कर दिया गया। ऐसे में आये जानते है कि इंडियन आर्मी के सामने बांग्लादेश कितनी देर टिक सकता है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

बांग्लादेश में शेख हसीना के इस्तीफे के बाद से ही स्थिति बिगड़ गयी है। वहां पर रहने वाले हिंदुओं पर लगातार हमले हो रहे हैं। बांग्लादेश ने बीते कुछ दिनों में भारत के खिलाफ खूब बयानबाजी की है। अभी हाल ही में मो यूनुस के करीबी और अंतरिम सरकार में सलाहकार महफूज आलम ने पश्चिम बंगाल, असम और त्रिपुरा के बांग्लादेश में आने की बात कही थी। इस पर भारत के विदेश मंत्रालय ने कड़ा विरोश जताते हुए बांग्लादेश सरकार को साफ भाषा में चेतावनी दी है। लेकिन अब जैसे हालात है दोनों देशों के रिश्ते अब खत्म होने के कगार पर है। ऐसे में सवाल ये है कि अगर बांग्लादेशी सेना भारत पर हमले करने के लिए आती है तो इंडियन आर्मी के सामने कितनी देर टिक पायेगी।

क्या Bangladesh भारतीय सेना के सामने टिक भी पायेगा?

भारतीय सेना के सामने अगर बांग्लादेश की सेना आती है तो वो कितने देर तक टिकेगी, ये एक बड़ा सवाल है। तो आपको बता दें कि बांग्लादेश की सैन्य ताकत भारत से कई गुना कमजोर हैं। 145 देश की इस रैंकिंग में बांग्लादेश 37 वें पायदान पर आता है। और बात करें भारत की तो वो दुनिया की चौथी सैन्य महाशक्ति के तौर पर जाना जाता है। भारत में 14.44 लाख एक्टिव सैनिक हैं, जो दुनिया में दूसरे नंबर आते हैं। वहीं भारत की तुलना में बांग्लादेश के सैनिक एक दिन भी टिक जाए तो बहुत बड़ी बात होगी।

Bangladesh

Bangladesh: इंडियन आर्मी के सामने कुछ नहीं बांग्लादेशी सेना

बता दें कि भारत के पास पैरामिलिट्री फोर्स भी पाकिस्तान से कई ज्यादा है । भारत की पैरामिलिट्री फोर्स में लगभग 25,27,000 सैनिक एक्टिव हैं। इसके अलावा भारतीय सेना के पास 4,500 टैंक और 538 लड़ाकू विमान हैं। सुपरसोनिक मिसाइल से लेकर न्यूक्लियर वेपन तक अगर बांग्लादेश और पाकिस्तान साथ भी आते हैं तब भी भारत इनसे काफी आगे है।

जान लीजिये Bangladesh की आर्मी के बारे में

बांग्लादेश में 1,75,000 एक्टिव सैनिक हैं, इसमें बॉर्डर गार्ड के साथ तटरक्षक यूनिट्स तक सब शामिल है। बांग्लादेशी सेना के जवानों की तैनाती संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन में भी की गई है। इस मिशन में बांग्लादेश के 7 हजार सैनिकों की तैनाती है। वहीं बात करें हथियारों की तो बांग्लादेश की सेना के पास करीब 13,100 बख्तरबंद वाहन, 281 टैंक, 30 ऑटोमैटिक तोप हैं। इसके अलावा इस देश के पास 370 टो आर्टिलरी और 70 रॉकेट आर्टिलरी भी हैं। बांग्लादेश हर साल 3.8 बिलियन डॉलर अपने डिफेन्स पर खर्च करता है। ये आंकड़ा भारत के आगे तो कुछ भी नहीं है, अब आप इस ही से अंदाजा लगा सकते हैं लगा सकते हैं कि बांग्लादेश के सैनिक कितने समय भारतीय सेना के सामने टिक पाएंगे।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article