Bangalore: हाल ही में बैंगलोर के इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या का मामला सामने आया था। अतुल ने अपनी पत्नी से परेशान होकर आत्महत्या की थी। ये मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि कर्णाटक में एक और इंजीनियर की आत्महत्या का मामला सामने आया है। हैरानी वाली बात तो ये है कि इस आत्महत्या की वजह भी पत्नी का अत्याचार ही है।
Atul Subhash Suicide Case: जैसे अतुल ने अपनी आत्महत्या के लिए पत्नी को दोषी ठहराया था ठीक उस ही तरह प्रमोद की आत्महत्या का आरोप भी उसकी बीवी पर ही लगा है। और ये दोनों कहानियां ही एक दम समान है।
अतुल और प्रमोद दोनों ही सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे
Bangalore: आपको बता दें कि अतुल और प्रमोद दोनों ही व्यक्ति पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे, और अपने इस पेशे से वो अच्छा-ख़ासा पैसा कमा रहे थे। लेकिन हर बार पैसा ही सब कुछ नहीं होता। दोनों ही व्यक्ति घरेलु हिंसा का शिकार थे। अतुल ने 9 दिसंबर को बेंगलुरु में अपने फ्लैट में फंदा आत्महत्या कर ली थी। अतुल ने मरने से पहले 24 पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा और डेढ़ घंटे का एक वीडियो भी बनाया। वहीं प्रमोद घर से बहाना बनाकर निकला, लेकिन फिर वो घर वापस ही नहीं लौटा। जब वो घर नहीं लौटा तो प्रमोद के माता-पिता ने थाने में उसके लापता होने की एफआईआर करवाई। जब पुलिस ने जांच की तो प्रमोद का शव एक नदी में मिला।
Bangalore: जानें कैसे दोनों मामले एक जैसे हैं
Bangalore:अतुल के केस में उनकी पत्नी निकिता, सास निशा और साले की न्यायिक हिरासत में है। समामला बेंगलुरु की लोअर कोर्ट, हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। उधर, प्रमोद के केस में पुलिस जांच जारी है। प्रमोद के केस में अभी किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। अतुल ने मरने से पहले कहा था कि उसे आत्महत्या के लिए उसकी पत्नी और ससुराल वालों ने मजबूर किया था। वो उसे अपने बेटे से भी मिलने नहीं देते थे।
Atul Subhash Suicide Case: बात करें दूसरे केस की 29 दिसंबर को घर निकला था और इसके बाद वो कभी वापस लौटा ही नहीं। पुलिस जांच में पता चला कि उसका शव मिला। जब 29 दिसंबर को प्रमोद घर से निकला, तो वो अपना फोन भी घर पर छोड़ गया था। हेमावती नदी के पुल के पास से प्रमोद की बाइक और बैंक पासबुक मिली। इसके बाद बैंक पासबुक पर लिखे नंबर पर संपर्क किया गया, जिसे प्रमोद के पिता ने उठाया। प्रमोद की पहचान होने के बाद उनके शव को नदी से बाहर निकाला।
प्रमोद पत्नी की घरेलु हिंसा का शिकार था
Bangalore: प्रमोद बेंगलुरु में बेंज कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर था। वह अपनी पत्नी के साथ होने वाले लड़ाई-झगड़े से डिप्रेशन में आ गया था। इसके साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि प्रमोद को उसके भाई-बहन भी परेशान कर रहे थे। और इन सब से छुटकारा पाने के लिए प्रमोद ने मौत को गले लगाना ठीक समझा और नदी में कूदकर अपनी जान देदी। जब प्रमोद के शव को उनके परिजन पहुंचे तो पत्नी के परिजनों और प्रमोद के परिजनों के बीच झगड़ा हो गया, जहां भीड़ को काबू करने में पुलिस को काफी मेहनत करनी पड़ी।